नई दिल्ली: यूपी में युवा कांग्रेस नेता रहे जितिन प्रसाद के पार्टी छोड़ने के बाद अब राजस्थान में हलचल तेज हो गई है. समझौते के 10 महीने बाद भी उस पर कोई अमल न होते देख कांग्रेस नेता सचिन पायलट फिर बगावती मूड में हैं. वे आज दिल्ली आ रहे हैं. इस दौरान वे पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं. 


पिछले साल पायलट ने कर दी थी बगावत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि राजस्थान की गहलोत सरकार में अपनी उपेक्षा के बाद डिप्टी सीएम और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रहे सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने पिछले साल सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत कर दी थी. उनकी बगावत के बाद पार्टी ने उन्हें डिप्टी सीएम और कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया था. कई दिनों तक टकराव चलने के बाद दोनों पक्षों ने अपने-अपने सुर नरम किए और बीच का रास्ता निकालने के लिए पार्टी की एक आंतरिक कमेटी बनाने पर हामी भरी थी. 


'10 महीने बाद भी रिपोर्ट का अता-पता नहीं'


सचिन पायलट खेमे का कहना है कि 10 महीने बीत जाने के बाद भी उस कमेटी की रिपोर्ट का कहीं अता-पता नहीं है. उन्हें दिए गए आश्वासनों पर भी कोई अमल नहीं किया गया. वहीं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी तर्क दे रहे हैं कि कमेटी के लीडर बनाए गए अहमद पटेल के आकस्मिक निधन की वजह से समिति काम नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि पायलट के उपेक्षा के आरोपों को दूर करने के लिए पार्टी काम कर रही है. 


सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) से फोन पर बात कर दिल्ली में मुलाकात का न्योता दिया था. प्रियंका गांधी से होने वाली इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है. पिछले साल  सियासी घमासान के दौरान भी सचिन पायलट और उनके विधायकों को मनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी.


प्रदेश अध्यक्ष भी होंगे मीटिंग में शामिल


इन सबके बीच खबर है कि राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार सुबह दिल्ली जाएंगे. कहा जा रहा है कि पायलट प्रकरण में वे दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दिल्ली में सचिन पायलट की मौजूदगी रहेगी. ऐसे में दिल्ली में कल एक साझा बैठक भी हो सकती है जिसमें आगे समाधान का रोडमैप तैयार किया जा सके. 


ये भी पढ़ें- जितिन प्रसाद के बाद Sachin Pilot की बीजेपी में जाने की अटकलें, Congress नेता ने दी सफाई


VIDEO



बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं का खंडन


उधर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं का सचिन पायलट ने खंडन किया है. बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) ने कहा था कि सचिन पायलट जल्द ही बीजेपी में आ जाएंगे. उन्होंने दावा किया था कि इसको लेकर उन्हें फोन भी कर चुकी हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा, 'रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) ने कहा है कि उन्होंने सचिन से बात की है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर से बात की होगी. उनमें मुझसे बात करने की हिम्मत नहीं है.'


LIVE TV