Ajmer: नसीराबाद उपखंड की ग्राम पंचायत राजगढ़ के गांव देवपुरा में 13 जनवरी कि सुबह 10 बजे 3 साल का बच्चा घर के बाहर से लापता हो गया था, जिसका सुराग लगाने में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर सदर पुलिस थानाधिकारी राजेश कुमार ने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ हर संभव प्रयास शुरू कर दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुंए तालाब जंगल पहाड़ी आदि को खंगाल दिया. 3 साल का मासूम लापता बच्चा देवपुरा गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर मिल गया. जिसके चलते सदर पुलिस थाना ने एक बड़ी कामयाबी अपनी झोली में डाल ली. बच्चा मिलते ही देवपुरा गांव सहित सदर पुलिस थाना में जश्न का माहौल है. बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है. मिली जानकारी के अनुसार देवपुरा गांव निवासी रामराज गुर्जर का 3 वर्षीय पुत्र कालू गुर्जर घर के दरवाजे के पास खेल रहा था. तभी वहां से लापता हो गया. 


यह भी पढ़ें- पुष्कर में नहीं दिख रहा वीकेंड कर्फ्यू का असर, नहीं हो रही गाइडलाइन की पालना


परिजनों सहित ग्रामवासियों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. परिजनों ने सदर पुलिस थाना को गुमशुदगी देते हुए अंदेशा व्यक्त किया कि उस वक्त फेरी लगाने वाले व्यक्ति भी गांव में आए हुए थे. उन पर भी शंका जाहिर की गई. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए सदर पुलिस थाना अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित करके हर संभव बच्चे का सुराग लगाने का निर्देश दिया सदर पुलिस थाना अधिकारी राजेश कुमार देवपुरा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. उन्होंने डॉग स्क्वायड, एसडीआरएफ टीम, वन विभाग की मदद से क्षेत्र के कुएं तालाब जंगल पहाड़ी आदि खंगाल डाली. नश्तर की तरह चुभने वाली सर्द हवाओं में रात को भी पुलिस तैनात रही है और सर्च ऑपरेशन में 1-1 मिनट का सदुपयोग किया. पुलिस की कड़ी कार्रवाई के परिणाम स्वरूप लापता बच्चा देवपुरा गांव से लगभग दो-तीन किलोमीटर दूर जंगल में पहाड़ी पर मिल गया.


यह भी पढ़ें- Ajmer: वीकेंड कर्फ्यू पर पुलिस रही तैनात, लोगों को जागरूक करने के साथ दी गई चेतावनी


सर्द हवा और खुले आसमान के नीचे बच्चा स्वस्थ
पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद लापता बच्चा स्वस्थ हालत में मिल गया, जिसकी उपलब्धि पर रिश्तेदार, ग्रामवासी खुशी से झूम रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस के लिए यह सवाल खड़ा हो गया है कि सर्द हवा, घने कोहरे में खुले आसमान के नीचे पहाड़ी पर यह मासूम बच्चा स्वस्थ हालत में इतने लंबे समय तक कैसे रहा. पुलिस और क्षेत्रवासी आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि पुलिस की कड़ी कार्रवाई को देखते हुए अज्ञात व्यक्ति इस बच्चे को अगवा करके दूर नहीं ले जा सके और मजबूर होकर घने अंधेरे में रात को भोर होने से पूर्व इस बच्चे को पहाड़ी पर छोड़कर फरार हो गए. यह अज्ञात व्यक्ति कौन थे और इस बच्चे का अपरहण क्यों किया. यह पुलिस के लिए जांच का विषय बन चुका है.
Report- Manveer