Nagaur: मकराना शहर के मंगलाना रोड स्थित युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति द्वारा नवनिर्मित विशाल गौवंश सेवा केंद्र गोपाल गौशाला प्रांगण में लायंस क्लब मकराना द्वारा पांचूराम गिटाला (Panchuram Gitala) के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) आज रविवार को आयोजित किया गया. शिविर में 316 यूनिट रक्त का संग्रहण विभिन्न ब्लड बैंकों की टीमों द्वारा किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि शिविर प्रात: 9 बजे से प्रारम्भ हुआ, जो शाम 5 बजे तक चला. शिविर में रक्त संग्रहण करने के लिए विद्यापति ब्लड बैंक अजमेर और शांति ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त का संग्रहण किया गया. रक्तदान के लिए मकराना, बोरावड सहित गच्छीपुरा, बेसरोली, परबतसर, बिदियाद, कालवा, जूसरी, कुचामन कई गांवों से बड़ी संख्या में रक्तदाता उपस्थित हुए. 


यह भी पढ़ेंः रामपुरा डाबला में 65वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, सरपंच सीमा चौधरी की अध्यक्षता में हुआ समापन


शिविर में महिलाओं और युवतियों ने भी रक्तदान किया. शिविर में ब्लड बैंक की टीमों द्वारा 330 रक्तवीरों के रक्त की जांच की गई, इस दौरान 316 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया. शिविर को सफल बनाने में जीवनदाता ब्ल्ड ग्रुप, युवा हिन्दू गौरक्षा सेवा समिति आदि संस्थाओं के कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा. शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने शिरकत की और कहा कि रक्तदान महादान है, इससे बड़ी कोई मानव सेवा नहीं है. 


वहीं, लायन्स क्लब एवं लिओ क्लब (Lions Club and Leo Club) के सदस्यों ने सुबह से ही शिविर की व्यवस्थाओं को संभाल रखा था. शिविर में मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया, पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, गौ सेवा समिति के संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान, लायंस क्लब अध्यक्ष महावीर पारीक, लक्ष्मणराम घिटाला, पदमाराम भाकर, घासीराम भाकर, पंचायत समिति सदस्य प्रेमप्रकाश मुरावतिया आदि मौजूद थे.