अजमेर (Ajmer News) जिले के पीसांगन उपखंड के रामपुरा डाबला में 3 दिवसीय 65वीं जिला स्तरीय कबड्डी, खो-खो और एथेलिटिक्स छात्र-छात्रा 6 से 11 आयु वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता (Sports Competition) संपन्न हुई.
Trending Photos
Ajmer: राजस्थान के अजमेर (Ajmer News) जिले के पीसांगन उपखंड के रामपुरा डाबला में 3 दिवसीय 65वीं जिला स्तरीय कबड्डी, खो-खो और एथेलिटिक्स छात्र-छात्रा 6 से 11 आयु वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता (Sports Competition) संपन्न हुई.
सरपंच सीमा चौधरी की अध्यक्षता हुआ समापन
प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता सरपंच सीमा चौधरी और समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी समदरसिंह भाटी, प्रधान दिनेश कुमार नायक, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार मिश्रा अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी नरोत्तम सिंह गुर्जर, हैड कांस्टेबल सुखाराम चौधरी, बिट कांस्टेबल शिवराज भांबू, कांग्रेसी नेता मनोज कुमार, सेन वार्ड पंच रेखा जाट रामनिवास लांबा, पीईईओ मुकेश कुमार माहेश्वरी, बुधवाड़ा पीईईओ रेनू जगदीश थे.
यह भी पढ़ें - आंगनबाड़ी केंद्र के खाद्य साम्रगी में गड़बड़ी पाई गई, ग्रामीणों ने हंगामा कर जताई नाराजगी
अतिथियों ने खिलाड़ियों को बताया सुनहरे भारत का भविष्य
इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से जीत-हार की परवाह किए बगैर खेल को खेल की भावना से खेलने की सीख देते हुए खिलाड़ियों को सुनहरे भारत का भविष्य बताया. संयोजक और सरपंच सीमा चौधरी ने पंचायत क्षेत्र के तीनों राजकीय विद्यालयों (Government Schools)में शिक्षकों और छात्रों की मांग अनुसार शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराने का भरोसा देते हुए ऐसी खेलकूद प्रतियोगिताओं को ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने का महत्वपूर्ण जरिया बताया.
आयोजक मुकेश कुमार माहेश्वरी ने बताया कि 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी, खो-खो और ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में जिले के 11 स्कूलों के 115 खिलाड़ियों ने शिरकत की. साथ ही समापन समारोह के अवसर पर पंचायत और विद्यालय प्रशासन के द्वारा अतिथियों का स्वागत-सत्कार कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए.
यह भी पढ़ें - सीईओ ने किया इंदिरा रसोई का आकास्मिक निरीक्षण, व्यवस्थाएं जांच दिए कई निर्देश
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ समारोह का समापन
छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों (Cultural Events) की प्रस्तुतियां दी और समापन समारोह के अवसर पर सरपंच सीमा चौधरी ने अतिथियों की मौजूदगी में फ्लैग सीबीईओ मिश्रा को सौंपा. साथ ही समारोह का संचालन महेंद्र कुमार खाबिया ने किया. समापन समारोह के अवसर पर अतिथियों के अलावा मुख्य खेलकूद मार्गदर्शक रमेशचंद, गोपीलाल चौधरी, राजेश कुमार शर्मा, पप्पूलाल चोयल, लोकेंद्र सिंह, पुष्कर नारायण, मनोज कुमार, पुरुषोत्तम आडवाणी, मुकेश कुमार सिंह, ग्रामीण विष्णुदत वैष्णव, बहादुर रायका मानाराम रैदास, मुकेश वैष्णव, कालूराम, सलीम आदि मौजूद थे.
यह रहे विजेता
प्रतियोगिता में छात्र वर्ग 50 और 100 मीटर दौड़ में हैप्पी वैष्णव कालेसरा प्रथम और अशरफ खान रामपुरा डाबला द्वितीय रहे. इसी प्रकार 400 मीटर रिले दौड़ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालेसरा प्रथम और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवानपुरा द्वितीय, लंबी कूद में जायद नाथूथला प्रथम और विशाल सिंह मेवड़िया द्वितीय, कबड्डी में बुधवाड़ा की टीम प्रथम जबकि रुदलाई की टीम द्वितीय रही. इसी प्रकार से छात्रा वर्ग में कबड्डी में बुधवाड़ा की टीम प्रथम और रामपुरा डाबला की टीम द्वितीय रही. जबकि 50 मीटर दौड़ में पूजा चौधरी बुधवाड़ा प्रथम और कोमल कुमावत कुमावतो का बाड़या द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में ममता कुमावत कुमावतो का बाड़या पीसांगन प्रथम और दिव्या चौधरी दांतड़ा द्वितीय, 400 मीटर रिले दौड़ में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुमावतो का बाड़या प्रथम और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालेसरा द्वितीय, लंबी कूद में पूजा चौधरी प्रथम जबकि ममता कुमावत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुमावतो का बाड़या पीसांगन द्वितीय रही.
Report - Ashok Singh Bhati