भीम रैली में शामिल होने जा रहे बिच्छू गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार
सीआई चैनाराम ने बताया कि सभी गिरफ्तार युवकों का संबंध बिच्छू गैंग से हैं.
Beawar: राजसमंद जिले के भीम कस्बे में सोमवार को आयोजित रैली में शामिल होने एवं धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने 8 युवकों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि सभी युवक बिच्छू गैंग के सदस्य हैं. सदर थानाधिकारी चैनाराम ने बताया कि आईपीएस सुमित मेहरड़ा के निर्देशन पर कार्रवाई करते हुए उदयपुर चुंगी नाका क्षेत्र में कार्रवाई की गई. जहां से भीम रैली में शामिल होने जा रहे 8 युवकों को गिरफ्फतार किया गया.
गिरफ्तार युवकों में रमेश उर्फ रमसू पुत्र कल्लासिंह निवासी मालपुरा, विरेन्द्र पुत्र अमरसिंह निवासी माखूपुरा अजमेर, पवन पुत्र समुन्द्रसिंह, प्रकाश पुत्र रंगलाल, समीर हुसैन पुत्र जाकिर हुसैन निवासी खरवा, हमीद पुत्र गोरर्धन निवासी मसूदा, साबिर पुत्र कचरू तथा सलीम पुत्र कचरू निवासी नीमगढ़ शामिल हैं. सीआई चैनाराम ने बताया कि उक्त सभी गिरफ्तार युवकों का संबंध बिच्छू गैंग से हैं.
Reporter-Dilip Chouhan
ये भी पढ़ें- ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह खादिम की गिरफ्तारी पर दरगाह दीवान ने पीएम मोदी से की ये अपील
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें