RPSC के चेयरमैन के इस्तीफे की मांग, ABVP अजमेर ने किया प्रदर्शन, CBI जांच हो
RPSC Paper Leak: राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सत्याग्रह का आयोजन किया गया.
RPSC Paper Leak: एक दिवसीय सत्याग्रह के तहत राजस्थान सरकार कोर्ट सद्बुद्धि के साथ ही आरपीएससी चेयरमैन के इस्तीफे की मांग रखी गई है. वहीं, पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग रखी गई है. राजस्थान में पेपर लीक की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए युवा बेरोजगारों को राहत देने की मांग की जा रही है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अजमेर महानगर मंत्री उदय सिंह शेखावत के नेतृत्व में आरपीएससी के सामने यह एक दिवसीय सत्याग्रह आयोजित किया गया है. जिसमें एमडीएस यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष महिपाल गोदारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आसुराम डूकिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें.
उन्होंने बताया कि राजस्थान में लगातार पेपर लीक की घटनाएं सामने आ रही है, लेकिन प्रदेश के सरकार उन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही है, जिसके कारण बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा. राज्य सरकार की ओर से आयोजित इन सभी परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन की बर्खास्तगी की मांग को लेकर सत्याग्रह शुरू किया गया है.
राज्य सरकार को सद्बुद्धि मिले और वह युवाओं को रोजगार देने में सक्षम हो और भ्रष्टाचार जैसी घटनाओं पर अंकुश लगे पैसे लेकर भी यह सत्याग्रह किया गया है. इस दौरान सभी एबीपी पदाधिकारियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर अपना विरोध जाहिर किया.
उदय सिंह शेखावत महानगर मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पेपर लीक घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए युवा बेरोजगारों को राहत देने की मांग की है, उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है. तो फिर राज्य सरकार के खिलाफ आम युवाओं को साथ लेकर जमकर विरोध जाहिर किया जाएगा.