RPSC Paper Leak:  एक दिवसीय सत्याग्रह के तहत राजस्थान सरकार कोर्ट सद्बुद्धि के साथ ही आरपीएससी चेयरमैन के इस्तीफे की मांग रखी गई है. वहीं, पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग रखी गई है. राजस्थान में पेपर लीक की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए युवा बेरोजगारों को राहत देने की मांग की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अजमेर महानगर मंत्री उदय सिंह शेखावत के नेतृत्व में आरपीएससी के सामने यह एक दिवसीय सत्याग्रह आयोजित किया गया है. जिसमें एमडीएस यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष महिपाल गोदारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आसुराम डूकिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें.


 उन्होंने बताया कि राजस्थान में लगातार पेपर लीक की घटनाएं सामने आ रही है, लेकिन प्रदेश के सरकार उन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही है, जिसके कारण बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा. राज्य सरकार की ओर से आयोजित इन सभी परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन की बर्खास्तगी की मांग को लेकर सत्याग्रह शुरू किया गया है.


 राज्य सरकार को सद्बुद्धि मिले और वह युवाओं को रोजगार देने में सक्षम हो और भ्रष्टाचार जैसी घटनाओं पर अंकुश लगे पैसे लेकर भी यह सत्याग्रह किया गया है. इस दौरान सभी एबीपी पदाधिकारियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर अपना विरोध जाहिर किया.


उदय सिंह शेखावत महानगर मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पेपर लीक घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए युवा बेरोजगारों को राहत देने की मांग की है, उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है. तो फिर राज्य सरकार के खिलाफ आम युवाओं को साथ लेकर जमकर विरोध जाहिर किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- REET 2023 NEW VACANCY NOTIFICATION : रीट की नई भर्ती का कबतक आएगा नोटिफिकेशन, क्या 34000 पदों के लिए जुलाई से होंगे आवेदन!