ब्यावर: एबीवीपी ने मनाया पुलिसकर्मियों संग रक्षाबंधन का पावन पर्व
एबीवीपी के जिला संयोजक धनराज रेगर ने बताया कि एबीवीपी हर वर्ष सुरक्षाकर्मियों संग रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाती है, क्योंकि त्योहारों पर और जिम्मेदारी बढ़ जाती है इसलिए वह अपने घर नहीं जा सकते हैं.
Beawar: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिजयनगर की छात्राओं द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राजस्थान पुलिस और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक पूनम जी भरगड़, विजयनगर थाना अधिकारी दिनेश जी चौधरी, राजेश जी चौधरी नवल सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों को तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाकर रक्षा सूत्र बांधा और श्रीफल भेंट किया गया.
यह भी पढ़ें- Beawar: जंग-ए-कर्बला की शहादत को नमन, शहर में सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकला ताजियों का जूलूस
एबीवीपी के जिला संयोजक धनराज रेगर ने बताया कि एबीवीपी हर वर्ष सुरक्षाकर्मियों संग रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाती है, क्योंकि त्योहारों पर और जिम्मेदारी बढ़ जाती है इसलिए वह अपने घर नहीं जा सकते हैं, पुलिस सेवा में सुरक्षाकर्मी अपने घरों से दूर हमारी रक्षा में तैनात रहती है, तो यह हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी उन्हें परिवार भाव का बोध करवाएं और उनकी सेवाओं का सम्मान करें. थाना परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में थाना अधिकारी दिनेश चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया.
विजयनगर थानाधिकारी दिनेश कुमार और स्टाफ ने भी छात्राओं की सुरक्षा के लिए अपना कर्तव्य निभाते हुए हमेशा तत्पर रहने का वचन दिया. इस दौरान एबीवीपी के जिला संयोजक धनराज रेगर, पूर्व विभाग संयोजक एडवोकेट रितेश मेवाड़ा, पूर्व जिला सह संयोजक भोलूराम मेघवंशी, नगर सह मंत्री अक्षत जैन, नितिन मुकेश प्रजापत, रतन कपासिया, लकी सुवासिया, विकास जोशी, माधव सुवासिया मैं छात्रा कार्यकर्ताओं में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नीलू वैष्णव, कविता सेन, प्रिया शर्मा, मुस्कान बानो, अनु सेन, सिमरन बानो, पूजा कुमावत, सन्नू सोनी, प्रिया तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें.
Reporter: Dilip Chouhan