अजमेर जिले के ब्यावर शहर में मंगलवार को हजरत मोहम्ममद मुश्तफा के नवासे हजरत इमाम हुसैन की जंग-ए-कर्बला में हुई शहादत की याद में मोहर्रम का जुलुस मातमी माहौल के साथ निकाला गया.
Trending Photos
Beawar: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर शहर में मंगलवार को हजरत मोहम्ममद मुश्तफा के नवासे हजरत इमाम हुसैन की जंग-ए-कर्बला में हुई शहादत की याद में मोहर्रम का जुलुस मातमी माहौल के साथ निकाला गया. इस दौरान पूरा ब्यावर हुसैनी रंग में रंग गया. मोहर्रम के मौके पर सात ताजियों का जुलूस निकाला गया जो पूर्णतया शांति और सौहार्दपूर्ण वातारण में संपन्न हआ. शहर के सातों ताजियों का दोपहर में फतहपुरिया चौपड़ पर रूहानी मिलन हुआ, तो पूरा माहौल या इमाम या हुसैन और नारा ए तकबीर से गूंज उठा.
जुलुस के दौरान ढोल, ताशों और नागाड़ो पर मुस्लिम समाज के युवा मातमी धुन बजाते हुए चल रहे थे. मंगलवार दोपहर में शहर इमामबाड़े से आए शहर ताजिया, मेहम्दी चौक से कल्लन खां कागदी, छीपा मोहल्ला से छीपान ताजिया, कसाबान मोहल्ले से कुरैशियान ताजिया, नला मोहल्ला से मेवाफरोश का ताजिया, छावनी का ताजिया और बुंदुशाह के ताजियों का फतहपुरिया चौपड़ पर रूहानी मिलन हुआ.
यह भी पढ़ें - स्वच्छ जैसाणा अभियान : जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी ने सड़क पर लगाया झाड़ू, स्वच्छता का दिया संदेश
चमकीले सतरंगी ताजियों का मिलन अपने आप में अनोखा आभास करवा रहा था. मिलाप के दौरान पूरा माहौल नारों से गूंज उठा, उसके बाद सभी ताजिए एक साथ जुलुस के रूप में रवाना हुए. मोहर्रम के दौरान शहर में जगह-जगह शर्बत, लब्बेशीरी, चावल, हलीम, चाय आदि की शिरनी का वितरण किया गया. लोगों ने ताजियों पर सेवरे आदि चढ़ाकर मन्नतें भी मांगी.
मोहर्रम का यह जुलुस फतहपुरिया चौपड़ से सरावगी मोहल्ला, पिनारान मार्ग, पंडित मार्केट, लोहरान चौपड़, पाली बाजार, चांग गेट होता हुआ देर शाम नून्द्री मेन्द्रातान स्थित कर्बला मैदान पहुंचा, जहां पर सभी ताजियों को मातमी माहौल के साथ सैराब किया गया. जुलुस के दौरान युवाओं ने अखाड़ा खेला और अनेक हैरतअंगेज करतब दिखाए. साथ ही ढोल ताशों पर मातमी धुन बजाकर इमाम हुसैन की शहादत को याद किया.
ताजियों में आस्था मुस्लिम धर्मावलंबियों में ही नहीं हिन्दू और अन्य समुदाय में भी देखने को मिली है. अलग-अलग मजहबों के लोगों ने ताजियों पर सेहरा, मोली, तब्बर्रूक चढ़ाया और ताजियों के नीचे से निकलकर दुआ मांगी. ताजियों के जूलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से माकूल व्यवस्थाएं की गई. शहर में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया.
कानून और सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर एसडीएम राहुल जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वैभव शर्मा, डिप्टी सुमित मेहरडा, सिटी थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा, सदर थानाधिकारी चैनाराम बेडा, जवाजा, टाटगढ़ सहित अन्य थानों का जाब्ता, आरएसी और अजमेर लाईन से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता शहर में तैनात किया गया.
Reporter: Dilip Chouhan
अजमेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
राजस्थान के इस गांव में 36 घंटे तक होता रहा गैस रिसाव, लोगों की सांस फूली, फसलें बर्बाद
जयपुर में फिरौती मांगने का डरावना तरीका, राखी के साथ भेजे कारतूस, मांगी फिरौती
पहले कोरोना, फिर मंकीपॉक्स और अब लैंग्या वायरस, जानें कितना खतरनाक है ये