सांसद के बाद अब एक्स एमएलए पर जानलेवा हमला, अबतक जिंदा हूं तो सबके सामने बोल रही हूं- मेघवाल
अभी कुछ दिन पहले ही भरतपुर की सांसद रंजीता कोली पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया था, जिसके बाद अब बीजेपी की एक्स एमएलए पर हमले का मामला गर्मा गया है.
Ajmer : जयपुर से जालोर जाते समय भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर पिस्तौल तान कर गाली गलौज करते हुए अज्ञात बदमाशों ने कार पर पत्थर बाजी की और वहां से फरार हो गए. इस मामले में पूर्व विधायक मेघवाल ने जानलेवा हमला करने का प्रयास का मुकदमा अलवर गेट थाने में दर्ज कराया है.
पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने बताया कि वो जयपुर से जालौर जा रही थी, इसी दौरान नारेली पुलिया के पास हाईवे पर चार से पांच अज्ञात बदमाश बोलेरो गाड़ी में आए और उनकी स्कॉर्पियो के आगे गाड़ी लगा दी, उनमें से तीन से चार बदमाश नीचे उतरे और काफी तेजी से उनके पास पहुंचे और गाली गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों से भी संबोधित किया.
इस मौके पर उन्होंने गाड़ी पर पत्थरबाजी भी की और पिस्तौल भी तान दी, यह सभी अज्ञात व्यक्ति थे और किस मंशा से उनके पास आए, इसकी भी जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल इस संबंध में अलवर गेट थाना पुलिस को शिकायत दी गई है.
मामले की जानकारी पर घटनास्थल पर अजमेर एसपी चुनाराम के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और पूर्व विधायक से इस मामले की जानकारी मिली. वहीं अमृता मेघवाल का कहना है, कि 10 महीने पहले भी उन पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया और वो आरोपी भी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं और अब एक बार फिर प्रदेश की कांग्रेस सरकार की गई है, ऐसे में जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है, उन्होंने कहा कि अब तक मैं जिंदा हूं, तो सबके सामने बोल रही हूं, लेकिन कब मेरी सांस रुक जाए, इसका कोई पता नहीं है. ऐसे में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
रिपोर्टर- अशोक भाटी
अजमेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : राजस्थान की सास-बहू की जोड़ी ने बनाया अब तक का सबसे बड़ा तिरंगा साफा