Ajmer News: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनाव को लेकर नहीं सहेगा राजस्थान अभियान की शुरुआत कर दी है. इसके तहत ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. ब्यावर की चांदी चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के देहात अध्यक्ष देवीशंकर पुतला के नेतृत्व में धरना दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान में बेरोजगारी से लोग परेशान


 इस धरने में ब्यावर से बीजेपी विधायक शंकर सिंह रावत और उनके कार्यकर्ता शामिल नहीं हुए यह चर्चा का विषय बना हुआ है. अजमेर देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि राजस्थान में पेपर लीक की घटनाएं, बेरोजगारी किसानों का कर्जा माफ करने और बिजली के बिलों के साथ ही अलग-अलग समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. आम जनता इस सरकार से परेशान है और अब नहीं सहेगा राजस्थान इसी कैंपेन के तहत विरोध प्रदर्शन किया गया. और बताया गया कि किस तरह से राजस्थान में कानून व्यवस्था बदहाल है, आए दिन बलात्कार और अन्य आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है.


पेपर लीक से गिर रहा युवाओं का मनोबल



पेपर लीक होने से युवाओं का मनोबल गिरता जा रहा है और किसानों का कर्जा माफ की घोषणा भी अब तक अधूरी है राहत शिविर लगाकर महंगाई कंट्रोल करने का दावा करने वाली कांग्रेस बिजली के बड़े बड़े को नहीं रोक पा रहे फ्यूल चार्ज के साथ ही अलग-अलग माध्यम से अवैध वसूली जारी है. जिसके कारण राजस्थान की जनता त्रस्त है और इस को लेकर बीजेपी सड़कों पर उतरी है. 


विधायक शंकर सिंह रावत नहीं  पहुंचे


जनता को जागृत किया जा रहा है. वही, ब्यावर में भारतीय जनता पार्टी दो घरों में बैठी हुई दिखाई दी प्रदेश आह्वान के चलते यह धरना दिया गया, लेकिन इसमें वर्तमान विधायक शंकर सिंह रावत और उनके कार्यकर्ता व कई पदाधिकारी शामिल नहीं हुए. गौरतलब है कि अजमेर देहात अध्यक्ष और बिहार के ही पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा और शंकर सिंह रावत के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा, जिसके चलते दोनों एक दूसरे के कार्यक्रम में शिरकत नहीं करते हैं.


ये भी पढ़ें...


जोहान्सबर्ग में हुआ जोरदार ब्लास्ट, धमाके से हवा में उड़ गईं कारें...देखिए Video