कांग्रेस सेवादल ने मनाई गांधी-शास्त्री की जयंती, वक्ताओं ने दोनों महापुरुषों की जीवनी पर डाला प्रकाश
कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष विक्रम सोनी के नेतृत्व में चांग गेट स्थित महात्मा गांधी सर्किल पर एकत्रित हुए सेवादल के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उपस्थित सभी ने महात्मा गांधी अमर रहे., हम फौजी हे मस्ताने है गांधी के दिवाने है.
Ajmer: कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष विक्रम सोनी के नेतृत्व में चांग गेट स्थित महात्मा गांधी सर्किल पर एकत्रित हुए सेवादल के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उपस्थित सभी ने महात्मा गांधी अमर रहे., हम फौजी हे मस्ताने है गांधी के दिवाने है. तथा जब तक सूरज चांद रहेगा-महात्मा गांधीजी का नाम रहेगा. के नारे लगाए. इस दौरान सेवादल के कार्यकत्र्ता अपने पूरे गणवेश मे उपस्थित रहे.
जयंती के मौके पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने महात्मा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देश को आजादी दिलाने में दिए गए योगदान का याद किया. साथ ही उनके जीवन आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसात करने का आव्हान किया. कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद सभापति गोविन्द पंडित, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोहन मेवाडा, बीआर सेन, पार्षद राजेन्द्र तुनगरिया, रामलाल लखन, मुकेश जोशी, रामस्वरूप डागर, घनश्याम फुलवारी, रामनिवास सेन, गोपाल सांखला, गिरधारीलाल पोपावत, पुष्पांजलि पारीक, अजय स्वामी, मगन सौलंकी, राजेन्द्र पंडित, कमलेश बोहरा, शाहिद खान, देवकरण शर्मा, संपति बोहरा तथा सतीश जाग्रत सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे.
इसके बाद सभी कार्यकत्र्ता टाटगढ़ रोड़ स्थित लालबहादुर शास्त्री सर्किल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने जय जवान-जय किसान के नारे लगाते हुए शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान वक्ताओं ने शास्त्रीजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने का आव्हान किया.
Reporter- Dilip Chouhan
ये भी पढ़े...
राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर अशोक गहलोत का बयान, इशारों-इशारों में कह दी बड़ी बात
थरूर फन में माहिर, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए खड़गे सबसे उपयुक्त- सीएम गहलोत