Beawar: अग्निशमन विभाग की समस्याओं का समाधान करने की मांग, एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन
Beawar: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर शहर के अग्निशमन विभाग की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान को लेकर राष्ट्रीय शोषित परिषद और अखिल भारत हिन्दू क्रांति सेना ने सोमवार को उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन दिया.
Beawar: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर शहर के अग्निशमन विभाग की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान को लेकर राष्ट्रीय शोषित परिषद और अखिल भारत हिन्दू क्रांति सेना ने सोमवार को उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन दिया.
एसडीएम के नाम दिए गए ज्ञापन में पदाधिकारियों ने बताया कि शहर में आए दिन किसी न किसी स्थान पर आगजनी की घटनाएं घटित होती रहती है लेकिन अग्निशमन विभाग के वाहनों के खराब होने के कारण कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है. वाहनों में खराबी होने के कारण कई बार वाहन समय पर नहीं पहुंच पाते है, जिसके कारण काफी नुकसान हो जाता है.
ज्ञापन में बताया गया कि दमकल विभाग में कर्मचारियों की कमी के कारण भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विभाग में पदस्थापित कर्मचारियों को अन्य विभागों में लगा रखा है, जिसके कारण आग लगने की घटना के दौरान कर्मचारियों का टोटा नजर आता है. संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि परिषद प्रशासन की लापरवाहीं के कारण छावनी स्थित कार्यालय परिसर में बनी टंकी भी जर्जर हो गई है.
यह भी पढ़ें - चार शादी, तीन को छोड़ा चौथे पति को हुआ शक तो हो गया ये होश उड़ाने वाला कांड
जो कभी भी गिरकर कोई गंभीर हादसा घटित कर सकती है. केंद्र पर आए दिन चोरी की घटनाएं घटित हो रही है. परिषद आयुक्त को इसके बारे में पूर्व में भी कई बार शिकायतें दी गई लेकिन आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. संगठन पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से दमकल विभाग की समस्याओं का निवाकरण करने की मांग करते हुए इसके अभाव में जन आंदोलन की चेतावनी दी है.
इस दौरान पदाधिकारियों ने एकेएच में विगत दिनों घटित एक प्रकरण में एकेएच की महिला चिकित्सव डॉ. विद्या सक्सेना के खिलाफ भी अब तक कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश जताते हुए आरोपी महिला चिकित्सक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन देने वालों में चेतन गोयर, श्रवण कुमार, देवेन्द्र जटिया, जितेन्द्र कुमावत, विशाल माथुर, राधेश्याम भट्ट, सुरज मेघवंशी सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे.
Reporter: Dilip Chouhan
खबरें और भी हैं...
राजस्थान में 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू, BJP विधायकों ने एक साथ बोला हमला
राजस्थान में 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू, BJP विधायकों ने एक साथ बोला हमला