Sambhal Violence: संभल में हालात को देखते में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. साथ ही डीएम ने 8वीं क्लास के स्कूल को भी बंद करने का आदेश दिया है. हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
Trending Photos
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार की सुबह शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और आक्रोशित भीड़ ने 7 से ज्यादा गाड़ियों में आग लगा दी. पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया. इस हिंसा में सीओ सदर और एसपी संभल के पीआरओ समेत 25 से ज्यादा पुलिस कर्मियों और तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं. हालात को देखते हुए प्रशासन ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया है. साथ ही 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. स्कूल को बंद करने के आदेश डीएम डॉ.राजेंद्र पैंसिया जारी किया है. इसके अलावा मस्जिद के आसपास के इलाके को सील कर दिया है और पूरे इलाके में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
हिंसा में घायल हुए सभी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए हॉसेपिटल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, घायलों में एक पुलिसकर्मी की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, हिंसा में जान गंवाने तीन लोगों की मौत कैसे हुई इसकी पुष्टि हो गई है. पुलिस के मुताबिक इनमें दो लोगों की मौत गोली लगने के कारण हुई है. जबकि तीसरे व्यक्ति की मौत भगदड़ में चोट लगने से हुई है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में फौरन कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत 15 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.
कैसे भड़की हिंसा
शाही जामा मस्जिद के सर्वे के लिए सर्वे टीम सुबह सात बजे मस्जिद पहुंची थी. आरोप है कि मस्जिद के बाहर इकट्ठी भीड़ ने सर्वे करने पहुंची टीम के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया और सर्वे टीम पर हमल कर दिया. इसके बाद ही बवाल शुरू हो गया. इस हिंसा में तीन लोगों नोमान खान, बिलाल और नईम की मौत हो गई. हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने संभल में इंटरनेट सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया है. साथ ही मस्जिद के इलाके को सील कर दिया है.
यह भी पढ़ें:- 2 की गोली तो तीसरे की चोट लगने से हुई मौत… SP बोले- पुलिस की तरफ नहीं हुई फायरिंग
कई बड़े संभल में कर रहे हैं कैंप
हालात को देखते मुरादाबाद के कमिश्नर, डीआईजी एडीजी बरेली और संभल डीएम एसपी समेत तमाम बड़े अफसर कैंप कर रहे हैं. सुरक्षाबलों, जिला पुलिस और RAF के जवानों ने देर रात मस्जिद के आसपास के इलाकों में फ्लैगमार्च किया. वहीं, डीएम संभल ने लोगों को अफवाहों से दूर और शांति बनाए रखने की अपील की है. डीएम ने बताया कि फिलहाल हालात कंट्रोल में है. दूसरी तरफ, एसपी संभल के नेतृत्व में इस हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है.
यह भी पढ़ें:- "तुझको कितनों का लहू चाहिए ऐ अर्ज़-ए-वतन?", संभल जामा मस्जिद मामले असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान