Ajmer News: ब्यावर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. पीएमओ डॉ.एसएस चौहान के निर्देशानुसार मातृशक्ति भवन में आयोजित कार्यशाला में आशाओं तथा नर्सिगकर्मियों ने भाग लिया.कार्यशाला में उपस्थित सभी को मुख स्वच्छता लेकर जागरूक करते हुए बताया गया कि 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 साथ ही किसी भी प्रकार से दांतों में तकलीफ होने पर दंत चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए. कार्यशाला के दौरान चिकित्साधिकारी पवन जारोडा ने आशाओं को बताया कि फिल्ड में कार्य के दौरान विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं में होने वाले दंत रोगों को लेकर उन्हें भी जागरूक करना चाहिए. उन्हें दंत रोग से बचाव तथा उपचार की जानकारी देनी चाहिए ताकि उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके.


कार्यशाला में डॉ. प्रेम प्रकाश , डॉ. रेखा मीणा, डॉ. कंचन कंवर, जुली शर्मा, सविता कंवर, शर्मिला कंवर, वर्षा परिहार, रेखा सेन, आशा सहयोगिनी लक्ष्मी देवी, सविता, विजया, रेखा, ममता जेमस, किरण महावर, ललिता चौहान तथा वीणा चौहान आदि उपस्थित रहे.


सांगेला निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित,नरेश खोखर बने समिति सचिव


ब्यावर नगर परिषद बचत साख सहकारी समिति के संपन्न चुनावों में अरविन्द सांगेला को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. इसी प्रकार अंकित पंडित को उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश डूलगच तथा सचिव पद पर नरेश खोखर को चुना गया है.


गुरुवार को चुनाव अधिकारी गायत्री रेडिया की उपस्थिति में संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया में समिति में मनोज सांगेला, भानुप्रताप पंडित, विकास पंवार, लाली देवी, विनोद डूलगच तथा रिकवेन्द्रसिंह सदस्य के रूप में चुने गए है.गुरुवार को नगर परिषद सभागार में आयोजित एक समारोह के दौरान चुनाव अधिकारी  गायत्री रेडिया ने कार्यकारिणी सदस्यों तथा निर्वाचित सदस्यों को पद तथा गोपनियता की शफथ दिलाई.


 इस दौरान नगर परिषद कर्मचारियों ने निर्वाचित पदाधिकारियों तथा सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया.कार्यक्रम के दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी दमयंती परमार, स्वास्थ्य निरीक्षण हरीराम लखन सहित अन्य उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें- Bhilwara में हीरालाल नागर ने भरा जीत का दंभ, कहा- सर्वाधिक मतों से जीत का रिकॉर्ड बनाएगी BJP