ब्यावर: होली त्योहार के अगले दिन मनाई जाने वाली इस होली में भाभियां देवरों पर कोड़े बरसाती हैं, तो देवर भाभियों पर उनके प्यार का रंग डालते हैं, इस नजारे को कैद करने के लिये कई विदेश सैलानी भी इस होली का हिस्सा बनते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगभग 150 साल से भी अधिक पुरानी परंपरा के मुताबिक बुधवार को भी जिनगर समाज द्वारा कोड़ामार होली का आयोजन किया गया, भाभियों और देवरों के बीच खेली जाने वाली इस होली से पूर्व, समाज सदस्यो द्वारा अलग अलग 11 कड़ावों में सतरंगी रंग का पानी भरा गया.


 इससे पूर्व चारभूजा नाथ मंदिर से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें ठाकुर जी को डोली में सजाकर और रंग गुलाल बरसाते हुए आयोजन स्थल पर लाया गया. उसके पश्चात पंचामृत व सतरंगी रंग से भरे 11 कड़ावों में ठाकुर जी को स्नान करवाया गया. उसके पश्चात कोडामार होली आयोजित की गई.


कोडामार होली में देवरों की ओर से जैसे ही रंग भरा पानी भाभियों पर डाला गया. तो बदले में भाभीयों ने देवरो पर प्यार भरे कोडे बरसाए. इस दौराना बड़ी संख्या में शहरवासी व ग्रामीणवासियों सहित समाज पदाधिकारीयों ने कोड़ामार होली का भरपूर आनंद लिया. करीब आधे घंटे तक भाभियों और देवरो के बीच चली कोडामार जंग में भाभियां देवरो पर भारी पड़ी. देवरो ने भी ढोलचिया भर भरकर भाभियों पर रंगों की बौछार की. होली के समापन पर ठाकुर जी को पुनः निजधाम के लिए विदाई दी गई.


देवरों पर बरसाया जाने वाला कोडा भाभियों द्वारा होली के चार दिन पहले लहरिया रंग के सूती कपड़े से तैयार किया जाता है, ओर उसमें बट् देकर दो दिन तक पानी में भिगोया जाता है. देवरों द्वारा भाभियों पर फैंका गया रंग ओर बदले में मिलने वाले प्यार के कोड़े खाने के लिये समाज के सभी पुरुष इस होली में भाग लेते है.


विभिन्न 11 कड़ावो में भरा गया रंग खत्म होने के बाद ही इस कोडामार होली का समापन किया जाता है और उसके पश्चात पुनः शोभायात्रा के साथ भगवान चारभूजा नाथ जी को मंदिर तक विदाई दी जाती है.


रिपोर्टर- दिलीप चौहान