ब्यावर:  इस के लिए ब्यावर रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि की रूप में स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार भाटी, आरपीएफ थाना प्रभारी सावित्री सैनी तथा शलभ टंडन ने शिकरत की. कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर के छाया चित्र पर माला चढ़ाकर किया गया. इस मौके पर पीयूष रांका ने णमोकार मंत्र के जाप से कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर एसएस अशोक भाटी ने भामाशाह गौतमचंद रांका तथा महेंद्र रांका को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इस मौके पर एसएस भाटी ने भामाशाहों द्वारा ब्यावर रेलवे स्टेशन पर की गई इस सेवा की भूरी भूरी प्रशंसा की. भाटी ने कहा कि इस पुनीत कार्य के लिए समाज सेवक रौनक बड़ी भूमिका रही है. भाटी ने कहा की रोनक के अथक प्रयास के चलते ही इन कुर्सियों को रेलवे स्टेशन पर लगाने की अनुमति जल्द प्रदान की गई जिसके कारण ही आज इस सेवा कार्य को अंजाम दिया जा सका.


 भाटी ने कहा की सात स्टील की कुर्सियों पर साठ रेल यात्रियों को बैठने की सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने कहा की भामाशाह के सहयोग से ब्यावर रेलवे स्टेशन की कायाकल्प की सकती है, इसके पश्चात अतिथियों द्वारा फीता काटकर सातों कुर्सियों को रेल यात्रियों के लिए समर्पित की गई. इस मौके पर अभिषेक रूणीवाल, अनिरुद्ध शर्मा, आशीष सावलानी, हिमांशु मेवाडा, आदित्य माहेश्वरी, संतोष रांका, उर्मिला रांका सहित ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन संजय गहलोत ने किया.


Reporter--Dilip Chouhan


ये भी पढ़ें- जयपुर समेत इन बड़े शहरों को छोड़कर राजस्थान में डीडवाना को मिली नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता की कमान​