Ajmer: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से अजमेर की तोपदड़ा ग्राउंड में बड़े खेल का आयोजन किया गया.  इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ ही अन्य युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें अलग-अलग कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिससे कि हर परिस्थिति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता बाधाओं को पार कर सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चित्तौड़ प्रांत के प्रांत संघचालक जगजीत सिंह राणा ने बताया कि युवाओं में धैर्य और मनोबल बढ़े इस उद्देश्य से यह आयोजन किया जाता रहा है और आज इसे बड़े स्तर पर आयोजित किया गया है जहां युवाओं ने अग्नि से कैसे निकलना है बड़े पहाड़ों को किस तरह से पार करना है उचाई से किस तरह से बचना है.  इन सभी परिस्थितियों को लेकर जानकारी देने के साथ ही उन्हें ताकतवर बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे कि वह हर परिस्थिति में अपने आप को साबित करते हुए आगे बढ़ सके.


 अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि आर एस एस की ओर से गर्जना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें सैकड़ों युवाओं ने अपनी भागीदारी निभाई है देश में चल रहे माहौल को ध्यान में रखते हुए उन्हें विभिन्न जानकारियां देने के साथ ही उनके मनोबल को किस तरह से बढ़ाया जा सके इसे लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.


Reporter: Ashok Bhati


अजमेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में टूरिज्म के बढ़ावे को मंत्रालय निकालने जा रहा बंपर भर्तियां, इसकी भी तैयारी


स्कूल से बंक मारकर गार्डन में गप्प मार रहे थे छात्र, प्रधानाचार्य बैग उठाकर ले आए