Ajmer Crime news:ट्रेन के आगे कूद युवक ने की जीवन लीला समाप्त,तीन बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
Ajmer Crime news:अजमेर और पुष्कर के बीच चलने वाली एक मात्र ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.माकड़वाली रेलवे ट्रैक पर युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी.
Ajmer Crime news:अजमेर और पुष्कर के बीच चलने वाली एक मात्र ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.माकड़वाली रेलवे ट्रैक पर युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी.जिससे उसकी मृत्यु हो गई.
ट्रेन के आगे छलांग लगा दी
ट्रेन की गार्ड और रेलवे सुरक्षा बल ने शव को ट्रेन में रखवा कर पुष्कर रेलवे स्टेशन लेकर आए.मामले की सूचना मिलते ही पुष्कर थाना पुलिस और क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा कर मामले में जांच शुरू कर दी.
चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया
अजमेर पुष्कर ट्रेन में सवार यात्री अजमेर निवासी ललित बैरवा ने बताया कि माकड़वाली रेलवे ट्रैक के पास युवक अचानक ट्रेन के आगे कूद गया. रेलवे गार्ड और यात्रियों ने शव को ट्रेन में रखवा कर पुष्कर रेलवे स्टेशन पहुंचाया.
अजमेर पुष्कर ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या करने के मामले की सूचना मिलते ही परिजन पुष्कर के रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां मृतक की पहचान (55) ओंकार गुर्जर पुत्र सुखदेव गुर्जर, अजमेर माकड़ वाली निवासी के रूप में हुई.परिजनों ने बताया कि मृतक ओंकार गुर्जर के तीन बेटियां हैं.
ओंकार की तीन बेटियां थी
बीते 6 महीना से ओंकार अवसाद में चल रहा था.साथ ही मनोरोग की दवाइयां का सेवन करता था. वहीं क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि मामले में मृग दर्ज कर शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया जाएगा. परिजनों की रजामंदी के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.