अजमेर: पुष्कर की भूमिगत केबल लाइन से आये दिन हो रहे हादसों के बाद दूसरी बार जिला कलक्टर अंशदीप ने पुष्कर कस्बे का दौरा किये. इस दौरान पुष्कर गुरुद्वारे से लेकर वराह घाट, अटमटेश्वर मंदिर, बद्री घाट, होते हुए जिला कलक्टर ने मौका मुआयना किया. इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि अब तक जो काम हुआ है, वह संतोषजनक है. कस्बे में बकाया काम जल्द ही करवाया जाएगा. जिसको लेकर रुपरेखा बनाई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने रोड पर चलने वाले राहगीरों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को आदेशित किया. साथ ही जगह-जगह निकले तारों को सुरक्षित दूरी पर रखने के आदेश दिए. जिला कलेक्टर का कहना था कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप पुष्कर को पोल लेस किया जा रहा है. 


जिसे विद्युत विभाग के अधिकारियों को 1 महीने के अंतराल में पूरा करना है. जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग के एससी एनके भटनागर और सहायक अभियंता मोहन सिंह जादौन को हिदायत देते हुए कहा कि कस्बे में जहां भी अव्यवस्थित विद्युत लाइन का काम किया गया है. उसे तुरंत दुरुस्त करें. 


वहीं, दूसरी ओर पालिका के पार्षद ओमप्रकाश डोल्या के नेतृत्व में अंबेडकर कॉलोनी क्षेत्र के दोनों पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की पीड़ा जिला कलेक्टर अंशदीप के सामने रखी. इस दौरान उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत, तहसीलदार संदीप चौधरी, मौजूद रहे. गौरतलब है कि बीते 1 महीने पहले विद्युत हादसों के चलते जिला कलेक्टर ने पुष्कर का दौरा किया था. उसी दौरान जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग और ठेकेदार द्वारा भूमिगत केबल लाइन के किए गए काम पर नाराजगी जताई थी. 


ये भी पढ़ें- अजमेर में विवाहिता ने अपनी 5 साल की बेटी को कराया विषाक्त का सेवन, पुलिस कर रही जांच


साथ ही 1 महीने में व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए थे. इस दौरे के बाद जिला कलेक्टर का यह पुष्कर का दूसरा दौरा है. जिसमें जिला कलेक्टर अंशदीप ने पुष्कर की भूमिगत विद्युत केबल लाइन का जायजा लिया.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें