अल मदद विकास सेवा समिति मकराना के चुनाव सम्पन्न, सर्व सहमति से चुने गए अध्यक्ष
बैठक में नई कार्यकारिणी गठन हेतु चर्चा की गई और नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 वर्ष के लिए नियुक्त किया गया.
Nagaur: राजस्थान के नागौर (Nagaur News) के मकराना की अल मदद विकास सेवा समिति की एक बैठक बीते बुधवार की देर शाम आदर्श नगर स्थित एमएसयू सेंटर पर कन्वीनर अनवर अली गैसावत और सहायक कन्वीनर अब्दुल रहीम गैसावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई.
बैठक में नई कार्यकारिणी गठन हेतु चर्चा की गई और नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 वर्ष के लिए नियुक्त किया गया. इसके पश्चात नई कार्यकारिणी हेतु पदाधिकारियों को सर्व सहमति से चुना गया जिसमे संरक्षक गुलाम सय्यद अली पुत्र मुख्तार अली, अध्यक्ष मुग़य्यर, आलम गैसावत पुत्र अब्दुल कय्यूम, उपाध्यक्ष अफजल अहमद पुत्र अब्दुल रशीद, सचिव नजमुल हसन पुत्र मोहम्मद अफ़ज़ल, सह सचिव इस्लामुद्दीन उर्फ वसीम पुत्र अब्दुल सलाम, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रफीक पुत्र मोहम्मद सलीम और सह कोषाध्यक्ष हेतु मोहम्मद सलीम पुत्र नवाब अली शाह को चुना गया.
यह भी पढ़ें - प्यार में अंधें बेटे ने अपने ही घर में डाला डाका, चोरी किए मां के कीमती गहने
इस दौरान नव नियुक्त पदाधिकारियों को मुबारकबाद दी गई और नवनियुक्त अध्यक्ष मुग़य्यर आलम गैसावत ने कहा कि सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को मिल-जुलकर कार्य करना होगा. अल मदद संस्था आमजन की खिदमत के लिए बनाई गई हैं तो पूरी टीम इसमें एक दूसरे का साथ दे.
यह भी पढ़ें - ये क्या बोल गए जन आक्रोश रैली में MLA रुपाराम मुरावतिया, हर कोई रह गया हैरान!
सचिव नजमुल हसन ने कहा कि संस्था गरीबों के हित में जो कुछ भी कर सकती हैं वो करेगी, ताकि गरीब परिवारों को संस्था की ओर से लाभ पहुंच सके. साथ ही उपाध्यक्ष अफ़ज़ल अहमद ने कहा कि अल मदद के बैनर तले एमएसयू (MSU) सेंटर संचालित है जिसमें उच्च स्तरीय शिक्षा दी जा रही है जिसका अधिकाधिक लाभ विद्यार्थियों को मिले.
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अबरार अली अशरफी, गुलाम साबिर अली, मोहम्मद रिज़वान, अराफात अली अजहरी, सगीर अहमद भाटी, मोहम्मद नदीम चौहान, मोहम्मद शहजाद चौहान, तारिक आलम गैसावत सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.