शादी के बाद नई दुल्हन को अपने घर ला रहा था दूल्हा, आधे रास्ते से हो गई फरार
शादी के बाद जब परिवार दुल्हन को लेकर वापस अजमेर के लिए रवाना हुए तो मौका देखकर रास्ते के बीच लड़की वहां से फरार हो गई.
Ajmer: जिले की क्लॉक टावर थाने में न्यायालय के जरिए शादी का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
मामले की जानकारी देते हुए थाने के एएसआई दयानंद शर्मा (Dayanand Sharma) ने बताया कि अजमेर मल्लूसर रोड शांति नगर के रहने वाले श्री रामचंद्र ने चावला मैरिज ब्यूरो पर संपर्क करते हुए उत्तर प्रदेश यूपी में अपने भाई भगवान सिंह की शादी करने का फैसला लिया और यह शादी पैसे देकर की जानी थी.
यह भी पढे़ं- लालू से दो कदम आगे निकले Rajasthan के नए मंत्री, बोले- हेमा मालिनी हुईं बूढ़ी, कैटरीना के गालों जैसी बने सड़कें
पीड़ित परिवार मैरिज ब्यूरो के निर्देश पर गोरखपुर यूपी गया, जहां एक कमरे में उनके भाई की शादी चोरी-छिपे एक लड़की से कराई गई और इस एवज में ₹110,000 लिए गए और शादी के बाद जब परिवार दुल्हन को लेकर वापस अजमेर के लिए रवाना हुए तो मौका देखकर रास्ते के बीच लड़की वहां से फरार हो गई.
इस संबंध में न्यायालय के जरिए क्लॉक टावर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पीड़ित श्री राम ने बताया कि शादी के चक्कर में उनके डेढ़ लाख रुपये खर्च हो गए और उनके भाई भगवान सिंह की पत्नी भी फरार हो गई है. इस संबंध में पुलिस जांच में जुटी है.
Reporter- Ashok singh bhati