Ajmer: RAS मुख्य परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने को लेकर कलेक्टर को सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली आरपीएस मुख्य परीक्षा की डेट में बदलाव नहीं करने को लेकर अध्यक्ष ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया है लेकिन कैंडीडेट डेट बढ़ाने की मांग को लेकर अब भी डटे है.
Ajmer: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली आरपीएस मुख्य परीक्षा की डेट में बदलाव नहीं करने को लेकर अध्यक्ष ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया है लेकिन कैंडीडेट डेट बढ़ाने की मांग को लेकर अब भी डटे है. सोमवार को कुछ कैंडीडेट आरपीएससी पहुंचे और ज्ञापन सौंपा. इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम भी ज्ञापन सौंपा है.
यह भी पढ़ें - Ajmer: पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला, आरोपी गिरफ्तार
RAS मुख्य परीक्षा के कैंडीडेट का कहना है कि आयोग द्वारा एग्जाम के सिलेबस में बड़ा बदलाव किया गया लेकिन इस बदलाव के अनुरूप उन्हें पूर्ण तैयारी का मौका नहीं मिला है. अचानक बदले सिलेबस की वजह से परीक्षार्थी अध्ययन नहीं कर पा रहे. ऐसे में एग्जाम डेट को आगे बढ़ाया जाए और इसकी मांग को लेकर लगातार आंदोलन जारी है जिससे उन्हें आरएएस मुख्य परीक्षा जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा की तैयारी का पूरा मौका मिल सके.
यह भी पढ़ें - सुपाड़ी लेकर अपहरण कर हत्या करने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
कैंडीडेट का यह भी कहना रहा कि यूपीएससी की ओर से जब भी बदलाव किया जाता है तो आठ माह का समय दिया जाता है लेकिन आरपीएससी ने ऐसा नहीं किया. कोरोना को देखते हुए अन्य राज्यों के आयोग ने परीक्षाएं स्थगित कर दी. वहीं राजस्थान में एसआई का फिजिकल टेस्ट चल रहा है जिससे तैयारी को लेकर कैंडीडेट में असंमजस की स्थिति है अत: डेट को बढ़ाया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को आईएएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन हुआ था और अब आगामी 25 और 26 फरवरी को मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. ऐसे में सिलेबस पूर्ण नहीं होने के कारण सभी परीक्षार्थी परेशान है और तिथि आगे बढ़ाने की मांग कर रहे है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह गांधीवादी तरीके से अपना आंदोलन जारी रखेंगे जिससे की परीक्षा तिथि में बदलाव किया जा सके.
Report: Ashok Bhati