MP Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म हो गया. आखिरी दिन राहुल गांधी पर शुरू हुए हंगामें के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.
Trending Photos
मध्य प्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र आखिरी दिन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. भले ही यह सत्र पूरे पांच दिन चला लेकिन सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर हंगामा देखने को मिला है. आखिरी दिन शून्य काल के दौरान बीजेपी विधायक सीतासरन शर्मा गुरूवार को संसद परिसर में राहुल गांधी के सांसद पर धक्का-मुक्की का मुद्दा उठाया था, जिस पर कांग्रेस विधायकों ने कहा जो व्यक्ति सदन का हिस्सा नहीं है उसका मामला यह कैसे उठाया जा रहा है. इसके बाद हंगामा शुरू हुआ, जहां विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
संविधान की कॉपी लेकर पहुंचे थे कांग्रेस विधायक
शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस के विधायक नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में संविधान की कॉपी सदन में पहुंचे थे. जहां कांग्रेस विधायकों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी का विरोध जताया. उमंग सिंघार ने इस मामले में शाह से माफी की मांग की है. ऐसे में बीजेपी के विधायकों ने सदन में राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी पर धक्का-मुक्की का मुद्दा उठाया. ऐसे में सदन शुरू होते ही जबरदस्त हंगामा शुरू हुआ.
शीतकालीन सत्र में पास हुआ अनुपूरक बजट
पांच दिन चले मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पास हुआ है. बुधवार को उपमुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने 22,460 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित किया था. अनुपूरक बजट पर बुधवार को दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक बीजेपी और कांग्रेस विधायकों के बीच चर्चा भी हुई थी. जहां कांग्रेस विधायकों ने बजट में खामियां बताई थी तो बीजेपी के विधायकों ने इसे राज्य के विकास में सहयोगी बताया था. वहीं सत्र के दौरान कई अहम विधेयक भी मोहन सरकार की तरफ से पास करवाए गए हैं. जबकि कई मुद्दों पर इस बार सरकार और विपक्ष में जमकर टकराव भी देखने को मिला.
ये भी पढ़ेंः MP बीजेपी में कोल्ड वॉर: क्यों आमने-सामने दिख रहे बुंदेलखंड में भाजपा के दो सीनियर विधायक
ये विधेयक भी हुए पास
हंगामेंदार रहा विधानसभा का शीतकालीन सत्र
विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 16 दिसंबर से शुरू हुई थी. लेकिन यह पूरा सत्र हंगामेदार ही रहा. भले ही कई अहम विधेयक और अनुपूरक बजट पास हुए हैं, लेकिन खाद संकट, जलजीवन मिशन, सड़कों की मरम्मत और अनुपूरक बजट को लेकर भी बीजेपी और कांग्रेस के विधायक आमने-सामने रहे. वहीं सत्र के आखिरी दो दिनों में बाबा साहब अंबेडकर को लेकर केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी और फिर राहुल गांधी के मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा हुआ.
ये भी पढ़ेंः संसद में धक्का मुक्की वाली सियासत: सिंधिया ने खोला राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!