Ajmer,Beawar News: अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विपिन कुमार पांडे शुक्रवार को ब्यावर के दौरे पर रहे.वार्षिक निरीक्षण के दौरान ब्यावर सिटी थाने पहुंचे एडीजी पाण्डे का सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी तथा थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनकी अगवानी की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, एएसपी शहरी सुनील कुमार विश्नोई तथा एएसपी ग्रामीण वैभव शर्मा भी साथ रहे.सिटी थाना पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.इस मौके पर एडीजी पाण्डे ने शहर के गणमान्य नागरिकों एवं सीएलजी सदस्यों की बैठक ली.इस दौरान शहर के गणमान्य नागरिक एवं सीएलजी सदस्यों ने एडीजी पांडे का माला एंव साफा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया.


 बैठक के दौरान दौरान उपस्थित गणमान्य नागरिकों तथा सीएलजी सदस्यों ने शहर में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाने तथा शहर की सबसे ज्यादा अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने पर सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी, थाना अधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा की कार्यशैली की प्रशंसा की.इस मौके पर एडीजी पांडे ने भी अपने ब्यावर में पोसे्टिंग के दौरान शहरवासियों के सहयोग तथा उनके द्वारा किए गए जनहित के कार्य भी सांझा किया. 


इस दौरान उपस्थित सभी ने एडीजी पांडे से शहर में एक और थाने की मांग की.जिस पर उन्होंने कहा कि यह ब्यावर शहर की पुरानी मांग है चुकी अब आबादी की दृष्टि से भी ब्यावर बडा हो गया है इस लिए नये थाने की आवश्यकता को सही बताते हुए प्रस्ताव बनाकर जल्द ही सरकार से इसकी स्वीकृति लेने का विश्वास दिलाया.इस दौरान उन्होंने उपस्थित गणमान्य नागरिकों के साथ यादगार हेतु एक ग्रुप फोटो शेशन भी कराया.इसके बाद एडीजी पांडे ने सिटी थाना तथा सीओ कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया. 


निरीक्षण के दौरान सिटी थाने की सभी व्यवस्थाओं पर पांडे ने सहायक पुलिस अधीक्षक चौधरी तथा सीआई जोधा की प्रशंसा की.साथ ही सभी व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया.इसके पश्चात एडीजे पांडे ने पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम बैठक ली.इस दौरान उन्होंने सर्कल में अब तक हुए अपराध तथा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के आंकड़ों की समीक्षा की.जिसमें उन्होंने पुलिस के द्वारा वर्ष में किए गये कार्यो की सराहना की. 


उन्होंने बताया कि शहर में अपरोधों में भी कमी हुई तथा पुलिस ने शहर में हुई कई चोरियों की वारदातों का खुलासा किया साथ ही क्षेत्र के फरार अपराधियों को भी पकडकर पेंडेंसी में भी कमी की है.इसके पश्चात उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि आज उन्होंने ब्यावर सिटी तथा सीओ कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया है, जिसमें उन्होंने थाने की सभी व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया.पांडे ने कहा कि पुलिस के काम मे रोजाना एक नई चुनौती का सामना करना पडता है.जिनका वह डट कर मुकाबला करते है.उन्होंने कहा आज के समय में पुलिसकर्मी कम संधानों के बावजूद अपना कार्य बखूबी से कर रहे है.इस दौरान उन्होंने कहा जल्द ही थाने में और सुविधाएं मुहैया कराई जाकर थानों का और आधुनिककरण किया जाएगा.शहर में ट्रैफिक लाईट भी जल्द लगाये जाने की बात पांडे ने कही.इस दौरान एडीजे पांडे ने सिटी थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया.


इस दौरान महेंद्र भूतड़ा, राम पंजाबी, मुकेश बंग, लालचंद दगदी, दिलिप भंडारी, सतीश गर्ग, डॉ. रमेश तोलानी, सुरेश चौहान, आशीष पाल पदावत, राम यादव, शैलेश शर्मा, नरेंद्र पारीक, एडवोकेट विजय पारीक, निर्मल बंसल, श्यामसुंदर अग्रवाल, रमेश यादव, अतुल बंसल सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.


Reporter: Dilip Chouhan