Beawar:  शहर के छावनी रोड पर एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में रविवार रात को अचानक दुकान के विद्युत मीटर के बोर्ड में शार्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लग गई. जिसके कारण कुछ देर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान वहां से गुजर रही एक व्यक्ति की नजर आग की लपटों पर गई जिसके बाद उसने तुरंत दमकल को आग लगने की सूचना दी और दुकान मालिक को भी घटना की सूचना दी. आग रिहायशी इलाके के में लगने के कारण क्षेत्रवासियों में अफरा तफरी मच गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना की सूचना मिलने पर तुरंत दमकलकर्मियों ने दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचकर करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखा करीब पांच लाख रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया. आग काबू मे आने पर क्षेत्र के निवासियों ने भी चैन की सांस ली. जानकारी मुताबिक सुरेश भार्गव की छावनी रोड पर जगदंबे टेंपो ऑटो पार्ट्स के नाम से दुकान है. रविवार रात को वह दुकान बंद करके घर चला गया. इस दौरान रात करीब सवा दस बजे उसकी दुकान में विद्युत मीटर बोर्ड में अचानक शार्ट सर्किट हो गया जिसके कारण दुकान में रखे टायरों ने आग पकड़ ली देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.


इस दौरान वहां से गुजर रहा छावनी निवासी लाला दगदी की नजर दुकान में लगी आग पर पडी. उसने तुरंत घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी साथ ही दुकान मालिक सुरेश भार्गव को भी उसकी दुकान में आग लगने की सूचना दी.घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी जमील रहमान, नरेश कुमार, लखविंदर सिंह तथा कमल दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे तथा करीब आधे घंटे तक कडी मशक्कत कर आग बुझाई. लेकिन तब तक दुकान में रखा पांच लाख रुपये का माल आग की भेंट चढ़ गया.


Reporter- Dilip Chauhan


खबरें और भी हैं...


Horoscope 18 December: कुंभ राशि रहें सतर्क, ये बात किसी से भी कहने से बचें, जानें आज का राशिफल


CM अशोक गहलोत ने अपना रिटायरमेंट प्लान बताकर चौंकाया, सीखाएंगे पॉलिटिक्स की जादूगरी


गैस सिलेंडर ब्लास्ट पर गुस्से से लाल हुए मंत्री गुढ़ा, बोले- दिल्ली से पुलिस बुलाओ या डॉन को बुलाओ