ब्यावर: नगर परिषद वार्ड 55 में उपचुनाव 7 मई को, कांग्रेस पार्टी ने किया कार्यालय का उद्घाटन
अजमेर न्यूज: ब्यावर में नगर परिषद वार्ड 55 में उपचुनाव 7 मई को होने जा रहे हैं. इसी के तहत कांग्रेस पार्टी ने कार्यालय का उद्घाटन किया.कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी संपति बोहरा हैं.
Beawar,Ajmer: आगामी 7 मई को नगर परिषद के वार्ड संख्या 55 के लिए उपचुनाव होगें. चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद अब तस्वीर साफ हो गई है. वार्ड संख्या 55 में कांग्रेस भाजपा तथा एक निर्दलीय के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा. जिसको लेकर तीनों ही प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. अपनी जीत के लिए प्रत्याशी प्रचार प्रसार में ताकत झोंक रहे है. जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी संपति बोहरा के चुनाव प्रचार हेतु रविवार को चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
वार्ड संख्या 55 स्थित मसूदा रोड पर कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा, मनोज चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक राका, पूर्व सभापति कमला दगदी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्यालय के मुख्य द्वार पर फिता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए.
इस दौरान वक्ताओं ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन हेतु जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाकर उन्हें लाभ पहुंचाने का पूरा प्रयास किया है. उन्होंने कहा अभी हाल ही में मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा शुरू किए गए महंगाई राहत शिविरों में आमजन को लाभ दिलाकार हम कांग्रेस को मजबूती प्रदान कर उपचुनाव में भारी मतों से कांग्रेस पार्टी जीत का दावा किया.
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल सचिव सोहन मेवाड़ा, राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल सचिव कल्पना भटनागर, पूर्व सभापति शांति डाबला, सेवादल जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल पंवार, एडवोकेट मगन सोलंकी, यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष लोकेश कुमार, जिला महासचिव पवन तातेड, भगवान पलाडिया, डा अरविंद माथुर, पूर्व पार्षद श्याम सुन्दर शर्मा, पार्षद गिरधारी पोपावत, विकास दगदी, एडवोकेट जीवराज जावा पूर्वी सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश जोशी,युवा नेता संदीप सांखला, सेवादल जिला प्रवक्ता तुषार महर्षि, बाबूलाल सोने पप्पू तोमर महेंद्र भूतिया संजय जी देवेंद्र बाघमार कन्हैयालाल सोनेल, नाथूलाल सत रावत लक्ष्मीकांत सेन पप्पू लाल संजय गहलोत महेंद्र कुमार देवेंद्र बाघमार बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Reporter- Dilip Chauhan
यह भी पढ़ेंः गंगापुरसिटी नगर परिषद सभापति पर ACB ने रिश्वत लेने का मामला किया दर्ज, BJP पार्षदों ने जताया विरोध
यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा में पारिवारिक कलह की सनक कलयुगी बेटे पर हुई हावी, मां के सीने पर किए 83 वार