Ajmer: भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना 44वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया. अजमेर जिला पार्टी कार्यालय में झंडारोहण करते हुए पार्टी के विचारों और सिद्धांतों को लेकर बैठक करते हुए पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी दी. इस मौके पर अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी दक्षिण से विधायक अनिता भदेल बीजेपी शहर अध्यक्ष रमेश सोनी के साथ ही पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायक अनिता भदेल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है. जिसके पास 18 करोड़ कार्यकर्ता हैं. यह केवल राजनीतिक पार्टी ही नहीं एक विचार है और समाज को आगे लाने के लिए एक आंदोलन है जिसे लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने अभियान में जुटे हैं. किस तरह से देश के लोगों को अग्रिम पंक्ति में लाकर उनकी सेवा करते हुए उन्हें आगे बढ़ाया जाए और अपनी संस्कृति और विरासत को किस तरह से दुनिया में स्थापित करते हुए आगे बढ़ा जा सके इस पर काम किया जा रहा है.


स मौके पर विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जनसंघ से शुरू होकर भारतीय जनता पार्टी तक पहुंची. 2 सांसदों से शुरू हुई यह पार्टी आज 303 सांसदों के साथ शिखर पर है और जन सेवा में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में बीजेपी अपने दम पर सरकार बना रही है तो कई राज्यों में सहयोगी पार्टियों के साथ सत्ता में है.


वहीं उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी पार्टी बाकी राज्यों में अपना परचम फिर आएगी साथियों ने कहा कि राजस्थान में कुशासन व जनता विरोधी नीतियों के कारण सभी परेशान हैं और केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच कार्यकर्ता पहुंचेंगे और राजस्थान में भी डबल इंजन की सरकार बने इसके लिए कार्यकर्ता संकल्पित है.


ये भी पढ़ें-


उदयपुर में तैयार हो रही ये खास टेक्नोलॉजी, भारत-चीन सीमा पर पैंगोंग लेक के पास होगी तैनाती


झालावाड़ में बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर शिक्षक की निर्मम हत्या