Ajmer News: गुर्जर समाज ब्यावर ने शुक्रवार को भगवान देवनारायण की 1112वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई.इस मौके पर समाज बंधुओं ने शहर के सुरजपोल गेट स्थित भगवान देवनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए खीर-चूरमे का भोग लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की.पूजा-अर्चना के बाद समाज के युवाओं की और से शहरभर में एक दोपहिया वाहन रैली निकाली गई. सुरजपोल गेट स्थित देवनारायण मंदिर से शुरू हुई दोपहिया वाहन रैली में बड़ी संख्या में समाज के युवाओं ने भाग लिया.


इन रूट्स से होकर निकली यात्रा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोपहिया वाहन रैली में सजाई गई भगवान देवनारायण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही, सुरजपोल गेट से शुरू हुई दोपहिया वाहन रैली तेजा चौक, एकता सर्किल, महादेवजी की छत्री, फहेतपुरिया चौपड, अजमेरी गेड, सुभाष सर्किल, भगत चौराहा, नगर परिषद मार्ग, सिटी सिनेमा, चांग गेट, स्वामी कुमारानंद सर्किल, पाली बाजार, लौहारान चौपड से एकता सर्किल होते हुए पुन: तेजा चौक होते हुए देवनारायण मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई.


 जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया 


वाहन रैली में शामिल युवा भगवान देवनारायण के नारे लगाते हुए चल रहे थे.दोपहिया वाहन रैली का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.दोपहिया वाहन रैली के दौरान अध्यक्ष कल्याण गुर्जर, विरेन्द्र गुर्जर, मुकेश गुर्जर, सांवरलाल गुर्जर, गिरझधारी, यशोदा गुर्जर, विजय गुर्जर, जगदीश गुर्जर, रमेश गुर्जर, भगवान गुर्जर, हरीओम गुर्जर, गणेश, संगीता, अंजली, अंजू, पूनम तथा आरती गुर्जर सहित अन्य समाजबंधु शामिल रहे.


रिपोर्टर- दिलीप चौहान


ये भी पढ़ें- kota News: रामगंजमंडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कार्यक्रम,शिक्षा मंत्री बोले -ऐसे बनेगा विकसित भारत