Ajmer News: नसीराबाद शहर के फ्रामजी चौक स्थित लाल डिग्गी तालाब में एक व्यक्ति द्वारा छलांग लगाने की जानकारी मिलते ही सदर पुलिस थाना के कांस्टेबल जतन चौधरी ने इंसानियत के मार्ग पर तत्परता दिखाई. अपनी जान पर खेल कर एक व्यक्ति को गहरे पानी से बाहर निकाल कर जान बचा ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीपावली त्योहार के चलते इस घटना की जानकारी शहर में आग की तरह फैल गई और शहर का हर व्यक्ति जांबाज कांस्टेबल जतन चौधरी की बहादुरी की सराहना करते हुए मानवता का उदाहरण पेश किया. 



मिली जानकारी के अनुसार, सनी उर्फ सरवन वाल्मीकि ने अज्ञात कारणों से फ्रामजी चौक स्थित लाल डिग्गी के गहरे पानी में छलांग लगा दी. एक व्यक्ति द्वारा दिनदहाड़े लाल डिग्गी तालाब में छलांग लगाते ही आसपास के लोग डिग्गी की तरफ दौड़ने लगे. उस वक्त सदर पुलिस थाना का कांस्टेबल जतन चौधरी डिग्गी के निकट अपनी मोटरसाइकिल ठीक करवा रहा था. 



लोगों को डिग्गी की तरफ दौड़ते देखकर जतन भी तेजी से वहां पहुंच गया और जान की परवाह किए बिना उस व्यक्ति को बचाने के लिए गहरे तालाब में छलांग लगाकर गहरे पानी से बाहर निकाल लिया और राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत में काफी सुधार बताया जा रहा है. पुलिस उपाधीक्षक जनरैल सिंह और सदर पुलिस थानाधिकारी प्रहलाद सहाय को जानकारी मिलते ही उन्होंने कांस्टेबल जतन चौधरी के बहादुरी की सराहना की. 



इस मौके पर शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने पुलिस अधिकारियों को घटना की विस्तृत जानकारियां देते हुए जांबाज पुलिस कांस्टेबल जतन चौधरी की बहादुरी पर सम्मानित करने का सुझाव दिया. गौरतलब है कि इस घटना से दो दिन पूर्व ही उपखंड उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव, डीवाईएसपी जनरैल सिंह एवं सदर पुलिस थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने थाने पर मीटिंग करके अधीनस्थ अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के समानांतर इंसानियत के मार्ग पर चलने के निर्देश दिए थे.



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!