रोड पर रोमांस: बीवी के बालों में गजरा लगा रहा था पति, गाय ने बीच में आकर किया मज़ेदार ड्रामा, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow12588150

रोड पर रोमांस: बीवी के बालों में गजरा लगा रहा था पति, गाय ने बीच में आकर किया मज़ेदार ड्रामा, देखें वीडियो

Husband Wife Viral Video: इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक शख्स अपनी बीवी को रोड के किनारे बालों में गजरा लगाते नजर आ रहा है. इस वीडियो को 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

रोड पर रोमांस: बीवी के बालों में गजरा लगा रहा था पति, गाय ने बीच में आकर किया मज़ेदार ड्रामा, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों का ध्यान खींच लेते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें एक शख्स अपनी बीवी को रोड पर गजरा पहनाता नजर आ रहा है. वह बड़े प्यार से बीवी के बालों में गजरा बांध रहा होता है, तभी बीच में एक गाय आ जाती है और दोनों के बीच घुसकर उन्हें अलग कर देती है. 

इस वीडियो को देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं. कई लोग मजाक में कह रहे हैं, "शायद गाय को जलन हो रही थी, इसलिए उसने बीच में आकर रुकावट डाल दी!" वहीं कुछ यूजर्स ने चुटकी लेते हुए कहा, "पहले मैडम को रास्ता दीजिए, उसके बाद गजरा पहनाने का काम पूरा कीजिए!" वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब एंजॉय कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दिमाग को चकरा देने वाली तस्वीर: कितने अंक छिपे हैं सिर्फ जीनियस ही दे पाएंगे सही जवाब!

 

गजरा पहनाने की कोशिश में गाय ने डाला खलल
इस वीडियो में एक शख्स अपनी बीवी को रोड के किनारे गजरा पहनाता नजर आ रहा है, जो देखने में किसी दक्षिण भारतीय राज्य का लगता है. वीडियो में शख्स अपनी बीवी को बड़े प्यार से गजरा पहना रहा होता है, लेकिन तभी एक गाय वहां आ जाती है. ऐसा लगता है, जैसे गाय को यह देखकर चिढ़ हो रही हो कि शख्स अपनी बीवी पर इतना प्यार क्यों लुटा रहा है.  गाय अचानक बीच में आकर दोनों को अलग कर देती है, और यह नजारा देखने वाले लोगों के लिए बेहद मजेदार बन जाता है. वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स इसे खूब एंजॉय कर रहे हैं और तरह-तरह के फनी कमेंट्स कर रहे हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by NRV (@nrv_emotions)

वीडियो देखकर लोग हुए लोटपोट!
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर nrv_emotions नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जबकि, 54 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 13 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए हैं. 

Trending news