Ajmer News: नसीराबाद का राजकीय सामान्य चिकित्सालय राज्य सरकार की जेएसवाई और आरएसवाई योजना में अव्वल स्थान हासिल करके जिले में गौरवान्वित हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल ने दोनों ही योजनाओं के तहत करीब 99 प्रतिशत भुगतान किया है. इस अवसर पर राजकीय सामान्य चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. विनय कपूर ने संबंधित कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें इस उपलब्धि से अवगत कराया. साथ ही आगे भी इसी तरह से काम करने को कहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेएसवाई और आरएसवाई योजना के तहत बेहतरीन कार्य
प्रभारी डॉक्टर विनय कपूर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जेएसवाई और आरएसवाई योजना के तहत बेहतर काम करते हुए राजकीय सामान्य चिकित्सालय ने पूरे जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है जो काफी सराहनीय बात है. उन्होंने बताया कि राजकीय सामान्य चिकित्सालय ने सरकार की जेएसवाई जननी सुरक्षा योजना में 99.28 प्रतिशत और आरएसवाई शिशु सुरक्षा योजना में 99 प्रतिशत कार्य पूरा किया है. 



अस्पताल प्रभारी ने संबंधित कर्मियों के कार्यों की सराहना 
राजकीय सामान्य चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर विनय कपूर ने बताया कि इस कार्य को सफल बनाने में अधीनस्थ कार्मिक मनीष खींची, विजयलक्ष्मी, रामछड़ी मीणा, रेखा और डेजी का प्रमुख योगदान रहा, जिसके बाद के डॉक्टर विनय कपूर ने संबंधित कार्मिकों को अपने कक्ष में बुलाकर उनकी हौसला अफजाई करते हुए कार्य की सराहना की. साथ ही उन्होंने कर्मियों से कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य को पूरी दक्षता के साथ समय पर संपन्न करें, जिससे संबंधित व्यक्ति को बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़े और उन्हें समय पर राहत एवं लाभ मिल सके. 


रिपोर्टर- अभिजीत दवे


ये भी पढ़ें- चार साल पहले जिसके लिए छोड़ा था घर-बार, उसी प्रेमी की हत्या कर पहुंची जेल