Churu News: चार साल पहले जिसके लिए छोड़ा था घर-बार, उसी प्रेमी की हत्या कर पहुंची जेल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2099530

Churu News: चार साल पहले जिसके लिए छोड़ा था घर-बार, उसी प्रेमी की हत्या कर पहुंची जेल

Rajasthan News: राजस्थान के चूरू शहर में एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों ने करीब 4 साल पहले भाग कर शादी की थी. वहीं, पत्नी को पति की हत्या के मामले में कोर्ट जेल की सजा सुनाई है. 

Churu News: चार साल पहले जिसके लिए छोड़ा था घर-बार, उसी प्रेमी की हत्या कर पहुंची जेल

Churu Crime News: चूरू शहर के ओम कॉलोनी में पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पत्नी को सदर थाना पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है. इस बीच पुलिस पुछताछ में सामने आया कि घर में कपड़े सूखाने के लिए पड़ी हुई रस्सी से 23 वर्षीय सरोज ने अपने पति मोहनलाल मेघवाल का गला दबाकर मर्डर कर दिया था. इसके बाद पूरी रात पति के शव के पास बैठी रही. 

पति के मर्डर का थोड़ा सा भी मलाल नहीं 
सदर थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि पन्ड्रेउ टिब्बा गांव की आरोपी सरोज ने साढ़े चार साल पहले मोहनलाल से लव मैरिज की थी. फिर 3 फरवरी 2024 की रात उसी प्रेमी का रस्सी से गला दबाकर मर्डर कर दिया. मर्डर के तीन दिन बाद भी कोर्ट में पेश करते समय उसने अपने सुहाग की निशानी चुडे को हाथ में पहन रखा था.  सरोज को अभी भी अपने पति के मर्डर का हल्का सा भी मलाल नहीं है. कोर्ट में पेश करने के बाद भी उसका यह कहना था कि कब तक वह अपने पति के हाथ से मार खाती रहती. 

घर से भाग कर हिसार में जा कर की थी शादी 
आपको बता दें कि सरोज का पहला पति चलकोई निवासी जीवणराम है जो फिलहाल टाइल मैशन का काम करता है. सरोज ने जीवण सिंह से तलाक ले लिया था और अपने पीहर गांव पंडे्रउ टिब्बा में रहने लगी. मृतक मोहनलाल की मौसी गांव पंउरेउ टिब्बा में रहती थी, जहां मोहनलाल आता जाता रहता था. वहां एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात सरोज के साथ हुई थी. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. वर्ष 2019 मई में दोनों ने घर छोड़कर हिसार के आर्य समाज में लव मैरिज की थी. सदर थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि सरोज और मोहनलाल लव मैरिज के बाद हिसार में  ही रहने लगे थे. करीब आठ महिने पहले ही दोनों चूरू आये थे, जहां ओम कॉलोनी में एक किराये के कमरे में रहने लगे थे. मोहनलाल मजदूरी करता था और सरोज एक रेडिमेड कपड़े की दुकान पर काम करती थी. 

ये भी पढ़े- दिल्ली में CM भजनलाल के साथ चाय पर चर्चा, मंथन में जुटे राजस्थान के सांसद

Trending news