Ajmer News: अवैध स्मैक बेचने से रोकना युवक को पड़ा भारी, तस्करों ने किया जानलेवा हमला
Beawar, Ajmer News: अजमेर में अवैध रूप से स्मैक बेचने वाले तस्करों ने युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसके कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
Beawar, Ajmer News: शहर के छावनी स्थित सांसी बस्ती निवासी एक युवक को वही के रहने वाले कुछ युवकों द्वारा अवैध रूप से स्मैक बेचने के कारोबार को बद करने की बात युवक को महंगी पड़ गई.
इस दौरान क्षेत्र में अवैध रूप से स्मैक बेचने वाले तस्करों ने युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसके कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दिखेगी पश्चिमी विक्षोभ का असर, पड़ेगी कड़ाके
वहीं, मारपीट की जानकारी पर उसके परिवार के लोग बीच बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट कर डाली. घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. पीड़ित युवक ने घटना की शिकायत सिटी थाना पुलिस में दी है.
जानकारी के अनुसार, सांसी बस्ती निवासी विक्रम बुधवार सुबह अपने घर पर बैठा हुआ था. उसी दौरान बंटी, जयसिंह, सोनू, मेना तथा सुनीता ने एक राय होकर विक्रम के घर पहुंचे और उस पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
इस दौरान विक्रम के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी बहन उसे बचाने के लिए पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट कर डाली. साथ ही घर के सामान में तोड़फोड़ करते हुए 25 सौ रुपये की नकदी लेकर और जान से मारने की एलानिया धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ेंः खाटू श्याम जी के जन्मदिन पर ग्रीन और गोल्डन थीम पर सजा मंदिर, बनाए गए 56 भोग
आसपास के लोगों की मदद से विक्रम को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका उपचार जारी है. विक्रम ने बताया कि उसने बंटी जयसिंह आदि लोग क्षेत्र में अवैध रूप से स्मैक बेचने का काम करते हुए उसने उन्हे इस काम को नहीं करने की बात कही तो उक्त सभी लोगों ने विक्रम के साथ रंजिश पाल ली. जिसके कारण उन्होंने उक्त वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित विक्रम द्वारा सिटी थाने में दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की पड़ताल करने में जुट गई है.