अजमेर न्यूज: अजमेर ब्यावर के सगरवंशी माली समाज विकास समिति की और से बुधवार को कनेवरी माता मंदिर का पंचम वार्षिकोत्सव तथा समाज के प्रतम सामूहिक विवाह सममेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर तुलसी-शालिग्राम सहित समाज के 20 जोडे परिणय सूत्र में बंधे. सामूहिक विवाह सममेलन के तहत बुधवार सुबह सुरजपोल गेट स्थित प्रसन्न गणपति मंदिर से वर-वधू की सामूहिक बिंदौली निकाली गई.


 पहुंचने पर तोरण की रस्म अदा की गई


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 बैड-बाजों की मधुर धुनों के साथ निकाली गई बिंदौली में सभी वर घोडों पर तथा वधुएं रथ पर सवार होकर चल रही थी. इस दौरान संतजन भी रथ पर सवार होकर बिंदौली की शोभा बढ़ा रहे थे.बिंदौली में शामिल समाज बंधु,महिलाएं तथा बाराती नाचते-गाते हुए चल रहे थे. बिंदौली का रास्ते में जगह-जगह पुष्पा वर्षा कर स्वागत किया गया.बिंदौली के विवाह स्थल पहुंचने पर तोरण की रस्म अदा की गई.


साफा पहनाकर सम्मान किया गया


 तोरण की रस्म के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सामूहिक रूप से फेरों की रस्म अदा की गई. इसी के साथ ही मंदिर पर ध्वजारोहण के पश्चात महाआरती की गई. इसके बाद महाप्रसादी, सममान समारोह तथा विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें दूल्हनों का विदाई दी गई. सममान समारोह में समाज का सहयोग करने वाले समाजबंधुओं तथा भामाशाहों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया.


 सगरवंशी माली समाज विकास समिति अध्यक्ष देवीलाल चौहान तथा कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद भभाणा के अनुसार वार्षिकोत्सव व सामूहिक विवाह सममेलन में संपतराज नोहथा, रमेशचंद चौहान, चंद्रप्रकाश सौलंकी, गोविन्दराम गोयल, लक्ष्मण गोयल, हंतुराम चौहान, मुकेश भूंभक, सोहनलाल गहलोत, प्रकाश रेडा, राजेन्द्र चौहान, हनुमान भभाणा, विवाह समेमलन समिति अध्यक्ष कैलाशचंद चौहान, बीरमराम चौहान, लक्ष्मणलाल सौलंकी, कंवरलाल चौहान, धनजी भूभंक, ओमप्रकाश चौहान तथा तुलसीराम चौहान सहित, समाज के वरिष्ठजन तथा युवाजन शामिल रहे.


रिपोर्टर- दिलीप चौहान


ये भी पढ़ें- RSMSSB Recruitment 2024: आरएसएमएसएसबी ने निकाली भर्तियां,आंगनबाड़ी सुपरवाइजर,हॉस्टल सुप्रींटेंडेंट और LDC के भरे जाएंगे इतने पद