Ajmer News: प्रदेश में साल की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी शनिवार 9 दिसंबर हो होने जा रही है. राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में न्यायिक अधिकारियों के द्वारा लगातार बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी क्रम में सोमवार को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ब्यावर डॉ जितेंद्र सांवरिया द्वारा न्यायिक अधिकारीगण के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया.


कोर्ट परिसर स्थित सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण को न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य फौजदारी, दीवानी, एमएसीटी, चैक अनादरण, राजस्व आदि प्रकृति के प्रकरणों में प्रभावी प्री.काउंसलिंग करने, डोरस्टेप काउंसलिंग हेतु पक्षकारान को नोटिस जारी करने व लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों से होने वाले फायदे के बारे में बताकर ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों के निस्तारण हेतु प्रोत्साहित किया गया.


ये भी पढ़ें- सुखदेव सिंह हत्याकांड: राजपूत समाज के आक्रोश में झालरापाटन रहा बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा


बैठक के दौरान अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक डॉ वीनू नागपाल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती कोमल मोटियार, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती ऋतु चंदानी, श्रीमती शैली परवाल व अजय विश्नोई आदि उपस्थित रहे.