Jhalawar News: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संयोजक सुखदेव सिंह गोगामेडी की मंगलवार को हत्या कर दी गई थी, जिसके कारण प्रदेश में काफी तनावपूर्ण माहौल पैदा हुआ है.
Trending Photos
Jhalawar News: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संयोजक सुखदेव सिंह गोगामेडी की मंगलवार को हत्योरों ने उनके घर में घुसकर गोली मार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी.
सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्या की घटना के बाद से ही पूरे प्रदेश के राजपूत समाज में भारी आक्रोश है. इसी को लेकर मंगलवार को श्री राजपूत करणी सेना सहित राजपूत समाज के सभी संगठनों के जरिए झालावाड़ तथा झालरापाटन शहर बंद करने का आह्वान किया गया. साथ प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
राजपूत समाज के आक्रोश को देखते हुए झालावाड़ तथा झालरापाटन पूरी तरह बंद नजर आया और सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा.
गौरतलब है कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के संयोजक और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी कीमंगलवार को उनके घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद से झालावाड़ जिले के राजपूत समाज में भी भारी आक्रोश है.
पुलिस रही मुस्तैद
बता दें कि देर शाम को ही समाज के जरिए झालावाड़ तथा झालरापाटन शहर बंद करने का आह्वान किया गया था, ऐसे में पुलिस भी पूरी तरह सतर्क हो गई थी. आज सुबह राजपूत समाज के लोग राजपूत छात्रावास में एकत्रित हुए और वहां से वाहन रैली निकालते हुए झालावाड़ तथा झालरापाटन शहर की सड़कों पर गुजरे और बाजार बंद करवा दिए. इस दौरान भारी पुलिस जाप्ता शहर के विभिन्न चौराहों पर तैनात दिखाई दिया. आक्रोशित राजपूत समाज के युवाओं ने झालावाड़ बस स्टैंड सर्किल पर टायर जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.
आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी मांग
इस दौरान राजपूत समाज के नेता वीरेंद्र सिंह झाला ने कहा कि एक राजपूत सरदार की निर्मम हत्या को लेकर समाज अक्रोशित है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए, अन्यथा राजपूत समाज पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगा. प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो की संख्या में राजपूत युवा मौजूद रहे.