Ajmer News: न्याय क्षेत्र ब्यावर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 182 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
Ajmer News: अजमेर के न्याय क्षेत्र ब्यावर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, एमवी एक्ट के 135 प्रकरणों में 8 करोड 14 लाख 40 हजार रुपए के अवॉर्ड किए पारित.
Ajmer News: अजमेर, ब्यावर में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार ब्यावर न्याय क्षेत्र में स्थित न्यायिक व राजस्व न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर प्रकरणों का अंतिम रूप से निस्तारण किया गया. लोक अदालत में बैंच संखया 1 अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संखया 3 ब्यावर डॉ.जीतेन्द्र सावरिया ने न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में से कुल 182 प्रकरणों का निस्तारण आपसी राजीनामा के माध्यम से किया.
जिसमें मोटर वाहन दुर्घटना दावा के 135 प्रकरणों में पीडितों के पक्ष में 8 करोड़ 14 लाख 40 हजार रुपये के अवॉर्ड पारित किए. इसी प्रकार बैंच संख्या 2 अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्खय न्यायिक मजिस्टे्रट संखया 2 ब्यावर राजेश्वर विश्नोई ने न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में से कुल 281 प्रकरणों का निस्तारण आपसी राजीनामें के आधार पर किया.
जिसमें लगभग 4 करोड 8 लाख रूपये से अधिक राशि के मामलों में समझौता कराया गया एवं राजस्व मामलों से संबंधित कुल 3 हजार 42 प्रकरणों का निस्तारण किया। प्री-लिटिगेशन स्तर पर विद्युत विभाग व अन्य वित्तीय संस्थानों के 61 प्रकरणों को राजीनामें से निस्तारित करवाया गया अधिशाषी अभियन्ता दशरथ सिंह यादव, सहायक अभियन्ता एससी फुलवारी, आशीष खंडेलवाल, श्रीकांत शर्मा, अंजली मूंदडा, मोनिका तातेड़, एनएम माली व एसबीआई बैंक मैनेजर मनीष कुमार, गिरीश कुमार, विकास कुमार, यूनियन बैंक मैनेजर महेन्द्र कुमार व भारतीय संचार निगम लिमिटेड के पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों के आपसी राजीनामा के आधार पर निस्तारण में ब्यावर तहसीलदार, बार संघ अध्यक्ष अधिवक्ता चन्द्रविजय सिंह, सचिव कमल लोढा, उपाध्यक्ष नितेश वर्मा, बैंच सदस्य बलवंतसिंह चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता ललित सटाक, , संजय नाहर, जसवंत तंवर, सुश्री संतोष अग्रवाल, शैलेन्द्र गण्डेर, मनोहर तेजवानी एवं अन्य समस्त अधिवक्तागण का विशेष योगदान रहा।
राष्ट्रीय लोक अदालत में सहयोग करने के लिए तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश डॉ. जीतेन्द्र सांवरिया ने विभिन्न बीमा कंम्पनी, बैंक तथा वित्तिय संस्थाओं के अधिकारीगण तथा बार संघ के समस्त अधिवक्तागण तथा आमजन का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया.
रिपोर्टर- दिलीप चौहान
ये भी पढ़ें- पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया में बढ़ा देवेंद्र का कद, पहली बार हुआ अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन