Indian Railway: आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) से श्रीनगर तक का सफर महज 3 घंटे 10 मिनट में पूरा करेगी.
Trending Photos
Jammu to Kashmir Train: जम्मू से श्रीनगर के बीच ट्रेन चलने का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. आने वाले हफ्तों में जम्मू और श्रीनगर के बीच ट्रेन सर्विस शुरू हो जाएगी. आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) से श्रीनगर तक का सफर महज 3 घंटे 10 मिनट में पूरा करेगी.
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दिल्ली से श्रीनगर के लिए सीधे ट्रेन संचालन जल्द शुरू होगा या नहीं. फिलहाल, जम्मू से श्रीनगर के बीच रूट पर वंदे भारत और अन्य ट्रेनों के लिए रेलवे ने समय सारिणी जारी कर दी है.
वंदे भारत के अलावा दो मेल/एक्सप्रेस भी
TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह ट्रेन कटरा से सुबह 8:10 बजे रवाना होगी जो 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन 12:45 बजे श्रीनगर से खुलेगी और शाम 3:55 बजे SVDK पहुंचेगी. इसके अलावा, इस रूट पर दो अन्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलेंगी, जो 3 घंटे 20 मिनट में सफर तय करेंगी.
रेलवे ने इस रूट के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस और पांच और एसी ट्रेनों को स्पेशल कश्मीर घाटी की जलवायु परिस्थितियों के अनुसार तैयार किया है. सर्दियों के दौरान बर्फबारी और ठंड को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों में विशेष बदलाव किए गए हैं. वर्तमान में घाटी में 6 ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें एक विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन भी शामिल है.
जम्मू रेल डिवीजन की पीएम मोदी रखेंगे नींव
कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने हाल ही में जम्मू रेल डिवीजन बनाने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 6 जनवरी को वर्चुअली इसकी आधारशिला रखेंगे. इससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के पठानकोट क्षेत्रों की फिरोजपुर डिवीजन पर निर्भरता खत्म हो जाएगी.