Kekri: अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप गुरुवार को सरवाड़ क्षेत्र के दौरे पर है.इस दौरान उन्होने अजमेर हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती व सरवाड़ ख्वाजा फखरूद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के मौके पर वाहनो की पार्किग व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा किया.जिला कलेक्टर अंशदीप ने उर्स के मौके पर पार्किंग व्यवस्था के लिए अस्थाई पार्किग स्थल शिव सागर तालाब व रावण चौक का निरीक्षण किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इस दौरान उपखंड अधिकारी विकाश मोहन भाटी व थानाधिकारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि यहा पार्किंग के लिए स्थाई जगह नही है, जिसके चलते शिव सागर तालाब व रावण चौक में अस्थाई पार्किग व्यवस्था बनाई जाती है, लेकिन लगातार जायरीन की बढ़ती संख्या के चलते यह स्थान पर्याप्त नही है.साथ ही वाहनों की पार्किग भी व्यवस्थित रूप से नही हो पा रही है.वाहनो की बढ़ती संख्या के कारण वाहन सड़क मार्ग पर खडे रहने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है.


इस पर जिला कलेक्टर अंशदीप ने उपखंड़ अधिकारी भाटी को उपयुक्त स्थान का चयन कर आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए.इस दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि केकडी मार्ग पर करीब 500 बीघा जमीन सरकारी कार्यालय के लिए आरक्षित की हुई है.अगर वहा विश्राम स्थाली के लिए जमीन आंवटित की जाये तो जायरीन को सुविधा रहेगी.जिला कलेक्टर ने रावण चौक में कीचड होने पर वहा बरडा डलवाने व दरगाह क्षेत्र में गंदगी को लेकर पालिका को सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए.नगर पालिका उपाध्यक्ष आरिफ नेब ने भी जायरीन के लिए विश्राम स्थली के लिए जमीन आवटन करने की मांग करते हुए बताया कि अजमेर व सरवाड़ उर्स के मौके पर बड़ी तादाद में जायरीन सरवाड़ दरगाह में आते हैं, लेकिन यहां विश्राम स्थली नहीं होने के चलते जायरीन को वाहनो की पार्किग करने सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.


जिला कलेक्टर अंशदीप ने फतेहगढ़ में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई करते हुए लोगों के अभाव अभियोग सुने उसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ़ में छात्र छात्राओं से संवाद किया और शिक्षकों से शिक्षा और पोषाहार को लेकर निदेश दिए इसके बाद कलेक्टर ने फतेहगढ़ किले में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए