Mexico News: मेक्सिको के दक्षिण-पूर्वी हिस्से के एक बार में बंदूकधारियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. यह इलाका बढ़ती हिंसा के मामलों से जूझ रहा है.
Trending Photos
Firing in Mexico: दक्षिण-पूर्वी मेक्सिको के एक बार में रविवार को बंदूकधारियों द्वारा की गई गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 5 लोग घायल हो गए. स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी कि गोलीबारी की यह घटना तटीय प्रांत ताबास्को में हुई, जो हाल में बढ़ती हिंसा से जूझ रहा है. अब तक इस मामले में ना तो किसी को गिरफ्तार किया गया है और ना ही गोलीबारी के पीछे के कारणों का पता चल सका है.
यह भी पढ़ें: 8वीं के छात्र को शराब पिलाकर करती थी सेक्स, अब अमेरिकी टीचर को हुई 30 साल की जेल
किसी को ढूंढने के बहाने से आए थे आरोपी
लोक सुरक्षा सचिव उमर गार्सिया हार्फुच ने ‘एक्स’ पर कहा कि गोलीबारी विलेहरमोसा में हुई और संघीय अधिकारी घटना को सुलझाने में मदद करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है और यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोलीबारी किस कारण से की गई.
Sobre la agresión ocurrida en la madrugada de hoy domingo en un Bar de Villahermosa Tabasco, el Gabinete de Seguridad Federal se encuentra en coordinación con las autoridades de seguridad y procuración de justicia del estado para apoyar en el esclarecimiento de este hecho de…
— Omar H Garcia Harfuch (@OHarfuch) November 24, 2024
राज्य के उप अभियोजक गिल्बर्टो मेलक्विएड्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हथियारबंद व्यक्ति किसी व्यक्ति की तलाश में बार में दाखिल हुए और फिर उसके आसपास के लोगों को भी गोलियां लगीं. यह घटना "डीबार" नाम के बार में हुई. घटना में 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल ले जाने के बाद चोटों के कारण दम तोड़ दिया. उप अभियोजक ने बताया कि घायल हुए पांच व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है.
यह भी पढ़ें: खजाने के अंदर मिला इतना बड़ा खजाना, कीमत आंकने में विशेषज्ञों के छूटे पसीने
नवंबर में ही हुई थी 10 लोगों की हत्या
इससे पहले नवंबर में मध्य मैक्सिकन शहर क्वेरेटारो में बंदूकधारियों ने एक बार पर हमला कर 10 लोगों की हत्या कर दी. क्वेरेटारो के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख जुआन लुइस फेरुस्का के अनुसार, हमलावरों ने शहर के ऐतिहासिक जिले में लॉस कैंटारिटोस बार के अंदर गोलीबारी की थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बताया गया था कि हथियारों से लैस कम से कम 4 लोग एक पिकअप ट्रक पर सवार होकर आए थे और फिर उन्होंने हत्याकांड को अंजाम दिया था.
साढ़े 4 लाख से ज्यादा लोगों की हत्या
एक समय में क्वेरेटारो को मेक्सिको के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक माना जाता था लेकिन अब यहां हिंसा बढ़ती जा रही है. आलम यह है कि बढ़ती हिंसा के कारण 2006 से अब तक 4 लाख 50 हजार से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है, जिनमें से अधिकांश नशीले पदार्थों की तस्करी और गिरोहों से जुड़ी हैं. (इनपुट - एजेंसी)