Beawar, Ajmer News: राजस्थान के अजमेर के सांकेत नगर थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के कांस्टेबल की सूचना पर उदयपुर रोड चुकी नांका स्थित कृष्णा कालोनी में एक नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान नकली शराब के जखीरे के साथ चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री से 38 पेटियों में भरी नकली अंग्रेजी शराब की मेक्डावल व्हिस्की किस्म की 456 बोतले भी जब्त की है. पुलिस टीम ने देशी व अंग्रेजी शराब की खाली बोतले, स्टीकर, ढ़क्कन, पानी की मोटर, इनवर्टर, ढ़क्कन लगाने वाली पैकिंग मशीन, प्लास्टिक के खाली ड्रम और शराब परिवहन में प्रयुक्त लोडिंग टैंपों आदि बरामद किए है.


यह भी पढ़ेंः राजस्थान में एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, बढ़ सकती हैं स्कूलों की छुट्टियां!


बताया जा रहा है कि नकली शराब बनाने का यह गोरखधंधा विगत 4 महीने से किराए के मकान में चल रहा था. पुलिस ने इस मामले में शैलेन्द्रसिंह राठौड उर्फ, शेरू पुत्र भगवानसिंह रावणा राजपूत निवासी महादेव कालोनी आईओसी के पीछे सैंदडा रोड, योगेश पुत्र नारायण लाल भांड, विक्रम पुत्र शंकरलाल भांड निवासी बिलातों का बाडिय़ा चांग थाना सैंदडा तथा दीपक पुत्र रामचंद्र कुमावत निवासी कुमावत कालोनी फतेहपुरिया दोयम को गिरफ्तार किया है. 


मामले को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपियों के उक्त मकान चार माह पूर्व भरत तेली से किराए पर ले रखा था. सांकेत नगर थानाधिकारी बलभद्रसिंह के अनुसार डीएसटी टीम के कांस्टेबल रिछपाल को कृष्णा कालोनी के इस मकान में अवैध नकली अंग्रेजी शराब बनाने की सूचना मिली थी.


यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कड़ाके की ठंड में बिगड़े का मौसम, इन जिलों में बारिश के साथ पड़ेंगे ओले


कांस्टेबल रिछपाल की सूचना पर थानाधिकारी बलभद्रसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मकान पर दबिश देकर नकली शराब के जखीरे के साथ 4 आरोपियों को गिरफतार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से प्रकरण में और लोगों के शामिल होने और शराब तस्करी के नेटवर्क के बारे में कड़ाई से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी शैलेन्द्रसिंह राठौड उर्फ शेरू व योगेश भांड के विरूद्ध पूर्व में भी लूट व मारपीट तथा शराब तस्करी के आपराधिक फ्रकरण दर्ज हैं.