राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां और आगे बढ़ सकती हैं क्योंकि मौसम विभाग ने राज्य के 14 जिलों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बारिश का आशंका जताई है. इससे सर्दी बढ़ सकती है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ऐसे में प्रदेश के भी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां और आगे बढ़ सकती हैं. इसको लेकर चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि मौसम विभाग ने राज्य के 14 जिलों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बारिश का आशंका जताई है.
बारिश होने से राज्या में ठंड बढ़ जाएगी और नौनिहालों को ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ेगा. इसी के चलते कलेक्टर स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने का फैसला ले सकते हैं.
राजस्थान के अलवर, हनुमानगढ़, खैरथल-तिजारा, श्रीगंगानगर, सवाई माधोरपुर, चूरू, झालावाड़, नागौर और बीकानेर में स्कूलों की छुट्टियां 11 जनवरी बढ़ा दी गई हैं. इसके अलावा जयपुर, टोंक, करौली जिले में 8 जनवरी से स्कूल से खुल गए हैं. डीग, भरतपुर, धौलपुर चित्तौड़गढ़, कोटा और बांरा में 9 जनवरी से स्कूल खुल गए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी है, जिससे 9 जनवरी को चूरू और नागौर जिले में ठंडी हवाएं चल सकती है. वहीं, 10 जनवरी को कुछ इलाकों में कोहरा देखने को मिल सकता है. 11 जनवरी को हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू जिले में तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही बिजली कड़कने और बारिश हो सकती है.
वहीं, 12 जनवरी को सीकर, अलवर, चूरू, झुंझुनू, भरतपुर और नागौर में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट है. साथ ही श्रीगंगानगर, धौलपुर हनुमानगढ़, बीकानेर, अजमेर, करौली, जयपुर और दौसा में बारिश हो सकती है. 13 जनवरी को बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन हवा में ठिठुरन बढ़ सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, 10 जनवरी की शाम से प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के आसार हैं, जिसके कारण मकर संक्रांति से पहले 10 और 11 जनवरी को भरतपुर, बीकानेर और जयपुर के कुछ हिस्सों में बादल देखने को मिल सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है.
वहीं, पिछले 48 घंटे में फतेहपुर और नागौर जिला सबसे ठंडा रहा है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, नागौर में 1.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, बाकी राज्य में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.