अजमेर: राजू ठेहट को आइडियल मानने वाला कुख्यात तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 2 देशी कट्टे बरामद
अजमेर न्यूज: राजू ठेहट को आइडियल मानने वाला कुख्यात तस्कर राजूराम जाट पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस टीम ने 2 देशी कट्टे,3 देसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. मामले की जांच की जा रही है.
अजमेर: पुलिस ने गैंगस्टर राजू ठेहट को आइडियल मानने वाले कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 2 देशी कट्टे व 3 देशी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. गांधीनगर थाना पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है. एसपी चुनाराम जाट ने मामले का खुलासा किया.
जिले में अवैध हथियारों की तस्करी एवं अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने व आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध सभी थानों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वैभव शर्मा के सुपरविजन में किशनगढ़ सीओ मनीष शर्मा के नेतृत्व में गांधीनगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया.
2 देशी कट्टे,3 देसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद
आरोपी तस्कर से पुलिस ने 2 देशी कट्टे,3 देसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी तस्कर जिला अजमेर निवासी राजूराम जाट को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी तस्कर ने सभी हथियार मध्य प्रदेश निवासी वासु से खरीद कर लाना बताया है. गांधीनगर थाना पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड और वह किन-किन बदमाशों से संपर्क में है इसकी पूछताछ कर रही है.
आरोपी से पूछताछ जारी
गांधीनगर थाना पुलिस की पूछताछ में आरोपी से सामने आया कि वह गैंगस्टर राजू ठेहट को अपना आइडियल मानता है. खुद के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी ठेहट से जुड़े पोस्ट अपलोड करता था. हालांकि जिला पुलिस इसे लेकर मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही आरोपी तस्कर और किन गैंगस्टर से संपर्क में था इसकी भी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर - पुष्य नक्षत्र में हुआ मोती डूंगरी के गणेश जी का पंचामृत अभिषेक, स्नान के बाद फूल बंगले में किया विराजमान
यह भी पढ़ेंः Dholpur News:नशे में धुत ट्रक चालक ने सड़क पर मचाया उत्पात, पहले कचरा वाहन को ठोका फिर सांड को मार दी टक्कर