Ajmer news: तीन सूत्री मांगों को लेकर छात्रों ने प्राचार्य को सौपा ज्ञापन
Ajmer news: कालेज प्राचार्य को दिए गए ज्ञापन में एनएसयूआई टीम ब्यावर ने ने शीघ्र ही तीनों मांगों को पूरा करने की मांग रखते हुए इसके अभाव में टीम द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. कालेज प्राचार्य को दिए गए ज्ञापन में टीम के हितेश चौहान ने बीएससी प्रथम वर्ष में सीटें बढ़ाने की मांग की.
Ajmer news: एनएसयूआई टीम ब्यावर ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर एसडी कालेज प्राचार्य को एक ज्ञापन दिया. कालेज प्राचार्य को दिए गए ज्ञापन में एनएसयूआई टीम ब्यावर ने ने शीघ्र ही तीनों मांगों को पूरा करने की मांग रखते हुए इसके अभाव में टीम द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. कालेज प्राचार्य को दिए गए ज्ञापन में टीम के हितेश चौहान ने बीएससी प्रथम वर्ष में सीटें बढ़ाने, एसडी कालेज में छात्रावास को शीघ्र ही चालू करवाने तथा एमएसी में गणित, बोटनी तथा फिजिक्स फैकल्टी खोलने की मांग की गई है.
चौहान ने बताया कि ब्यावर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बडी संखया में महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करते है लेकिन बीएससी प्रथम वर्ष में सीटे कम होने के कारण कई बच्चें प्रवेश से वंचित रह जाते है. अत: एमएससी प्रथम वर्ष में सीटे बढ़ाई जावें. इसी प्रकार लंबे समय से महाविद्यालय छात्रावास बंद है जिसके कारण विद्यार्थियों को शहर में कमरे भारी भरकम किराये के रूप में लेकर रहने को विवश होना पड़ता है. जिसके कारण उनके परिजनों पर अतिरिक्त भार पड़ता है.
यह भी पढ़े- 9 करोड़ की स्मैक जब्त, भूतपूर्व सरपंच के लिए यूपी से लाए थे तस्कर
अत: शीघ्र ही छात्राओं के बंद पडे छात्रावास में बच्चों के रहने की व्यवस्था की जावे ताकि विद्यार्थियों को आर्थिक भार से बचाया जा सके. इसी प्रकार एमसएसी में गणित, बोटनी तथा फिजिक्स फैकल्टी नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को होने वाली परेशानियों के मध्यनजर महाविद्यालय यह फैकल्टी खोलने की मांग की है. तीनों मांगों के पूरा नहीं होने के अभाव में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.