Ajmer: मनाली में बादल फटने से मारे गए चैत्य का शव पहुंचा ब्यावर, शोक की लहर
Ajmer News, Beawar: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली में बदल फटने से आए जल प्रलय के कारण कई लोगों ने अपनी जान गवाई है इसी बीच ब्यावर के रहने वाले 7 दोस्त भी इस जल प्रलय के कारण वहां फंस गए उनमें से चार की मौत की पुष्टि की गई है.
Ajmer, Beawar: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में बदल फटने से आए जल प्रलय के कारण कई लोगों ने अपनी जान गवाई है इसी बीच ब्यावर के रहने वाले 7 दोस्त भी इस जल प्रलय के कारण वहां फंस गए उनमें से चार की मौत की पुष्टि की गई है. इसमें से एक मृतक की बॉडी कुल्लू प्रशासन के सहयोग से परिजन एंबुलेंस के माध्यम से ब्यावर लेकर पहुंचे हैं इस दुखद घटना को लेकर ब्यावर शहर में शोक की लहर है.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली घूमने गए शहर के सात युवकों के बादल फटने की घटना के बाद 4 दोस्तो की अकाल मौत के शिकार होने की घटना के बाद शनिवार को त्रासदी का शिकार हुए ब्यावर के ज्ञानचंद सिंहल नहर निवासी चैत्य पुत्र नरेश सांखला का शव को शनिवार देर शाम को हिमाचल प्रदेश की एंबुलैंस के माध्यम से ब्यावर लाया गया .
चैत्य का शव लेने के लिए उसके परिजन गुरुवार को ही हिमाचल के लिए रवाना हो गए थे. चैत्य का शव ब्यावर पहुंचने की सूचना मिलते ही विधायक शंकरसिंह रावत, कांग्रेसी नेता मनोज चौहान, पार्षदगण, माली समाज के पदाधिकारी तथा सांखला परिवार के ईष्ट-मित्रजन उनके निवास पर पहुंचे तथा हादसे पर दु:ख प्रकट करते हुए परिजनों को सांत्वना दी.
ब्यावर में शोक की लहर
शव हिमाचल प्रदेश की एंबुलैंस के माध्यम से लेकर परिजन घर पहुंचे तो परिजनों मे कोहराम मच गया और वहां उपस्थित शहरवासियों की आंखे नम: हो गई. परिजन द्वारा शव का दर्शन कर माला चढ़ाई गई जिसके बाद शव को तुरंत एंबुलैंस के माध्यम से सुरजपोल गेट बाहर स्थित मुक्तिधाम ले जाया गया. जहां पर शव का वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया. शव की अंतिम यात्रा में शहरवासियों का रैला उमड पडाष शव यात्रा में शामिल प्रत्येक व्यक्ति की आंखे नम दिखाई दे रही थी.
ब्यावर से कुल्लू-मनाली घूमने गए थे सात दोस्त
मालूम हो कि 7 जुलाई को ब्यावर से 7 दोस्तों का एक दल ब्यावर से कुल्लू-मनाली घूमने गए थे. 8 जुलाई को सभी दोस्त कुल्लू-मनाली के लिए रवाना हुए थे. लेकिन कुल्लू-मनाली पहुंचने से पहले ही वे सभी बादल फटने के कारण त्रासदी का शिकार हो गए. इस दौरान सब का अपने परिजनों से संपर्क कट गया. इस बीच 13 जुलाई को परिजनों को सूचना मिली कि वे लोग त्रसादी का शिकार हो गए.
चार दोस्तों की हुई मौत
इस दौरान सोश्यल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों के आधार पर 7 में से 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई तो परिजन अपने-अपने स्तर पर हिमाचल के लिए रवाना हुए. जानकारी मिल रही है कि अभी भी 3 युवक लापता है, जिनके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है. जानकारी यह भी है कि शेष तीन युवकों के शव देर रात को ब्यावर पहुंच सकते है. उक्त त्रासदी को लेकर पूरे ब्यावर शहर का माहौल गमनीन बना हुआ है.
ये भी पढ़ें...
टेस्ट में पहला शतक ठोकने के बाद "राजस्थान रॉयल्स" के शेर का इस अंदाज में हुआ स्वागत