Ajmer: पंचशील नगर स्थित अपेक्स बैंक से ब्राविया रेजिडेंसी तक के मार्ग का नाम शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत के नाम से किये जाने पर मार्ग का लोकार्पण आज शहीद वीरांगना जीवन कँवर पत्नी शहीद जय सिंह राठौड़ बनवाड़ा और कर्नल रघुवीर सिंह गोयला द्वारा किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत का जन्म वीरता और शौर्य की पावन भूमि चित्तौड़गढ़ में हुआ . उन्होंने प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ से शिक्षा प्राप्त की एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा राजकीय महाविद्यालय अजमेर से दर्शनशास्त्र में प्राप्त की . प्रथम प्रयास में 1994 में सीडीएस एवं एसएसबी परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत मद्रास में आपने प्रशिक्षण प्राप्त किया . 


प्रशिक्षण उपरांत 21 अगस्त 1993 में भारतीय रक्षा संगठन में कमीशन प्राप्त होने के बाद मेजर शक्तावत ने नागा रेजीमेंट में अपनी सेवाएं दी . 3 मार्च 2002 को उनका पद स्थापन जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में 4 राष्ट्रीय राइफल बिहार में हुआ, वहां पर कार्यरत रहते हुए आपने अपने शौर्य और बहादुरी की अमिट छाप छोड़ते हुए पाक समर्थित दहशतगर्दों के खिलाफ अनेक महत्वपूर्ण ऑपरेशंस को कुशलता पूर्वक अंजाम दिया. 


26 मार्च 2003 को अवकाश मंजूर होने पर रेल में उनके लौटने के लिए उनकी सीट आरक्षित थी , लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था . सीटी ऑपरेशन में उन्होंने तीन से 6 आतंकवादियों को मार गिराया और 200 किलोग्राम गोला बारूद का जखीरा बरामद किया . सोची समझी साजिश रचकर किए गए आतंकवादी हमले में शक्तावत बुरी तरह से जख्मी हो गये . 27 मार्च 2003 को अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया .


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: IPL के 15 सीजन में 21 बार लगी हैट्रिक, इस सलामी बल्लेबाज और ऑलराउंडर के नाम भी है ये रिकॉर्ड