करवा चौथ के बाद पति की बाहों में पत्नी की मौत, मरने से पहले बोली- अपना-बेटियों का ख्याल रखना
Ajmer News: राजस्थान के अजमेर जिले में एक महिला ने अपनी पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था लेकिन अचानक उसकी मौत हो गई. एक सड़क हादसे में 30 साल की मनदीप कौर ने मौके पर ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. पति की बात करें तो वह मामूली रूप से घायल है. कपल की दोनों बेटियों को भी अच्छी खासी चोटें आई हैं.
Ajmer News: हाल ही में 20 अक्टूबर को पूरे देश में महिलाओं ने बड़े ही खुशी के साथ करवा चौथ का पर्व मनाया. दरअसल, करवा चौथ का पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है और कहते हैं इससे दोनों के बीच प्यार बढ़ता है लेकिन राजस्थान के अजमेर जिले से करवा चौथ की रात को एक ऐसी खबर सामने आई, जिसे पढ़ने के बाद लोगों के होश उड़ गए.
वहीं दूसरी तरफ जिस शख्स की पत्नी ने अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था और पति ने उसे अपने हाथों से पानी पिलाकर उसका व्रत तुड़वाया था, उसे यकीन नहीं हो रहा था कि उसकी बीवी अचानक से उसे छोड़कर चली गई है. बेटियों का भी रो-रोकर बुरा हाल था.
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के अजमेर जिले में एक महिला ने अपनी पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था लेकिन अचानक उसकी मौत हो गई. एक सड़क हादसे में 30 साल की मनदीप कौर ने मौके पर ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. पति की बात करें तो वह मामूली रूप से घायल है. कपल की दोनों बेटियों को भी अच्छी खासी चोटें आई हैं.
पुलिस की जानकारी देते हुए बताया कि जब मनदीप ने करवा चौथ का व्रत खोला तो वह अपने पति गुरप्रीत बीवी और बेटियों को लेकर के स्कूटर पर शहर में घूमने के लिए निकल गए. पूरा परिवार बहुत खुश था और स्कूटर पर फॉयसागर रोड पर धीमी स्पीड से जा रहे थे. इसी दौरान तेज बुलेट पर आए दो लड़कों ने स्कूटी को तगड़ी टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि पत्नी मनदीप की गर्दन बुलेट की बाइक के टायर में बुरी तरह से फंस गई. तुरंत ही मौके पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस पहुंची और दोनों बुलेट सवारों को बाइक सहित हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि बड़ी मुश्किलों के बाद मनदीप को बुलेट के टायर से निकाला गया.
इसके बाद पुलिस और मनदीप के पति गुरप्रीत उसे घायल अवस्था में लेकर के अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और मनदीप की सांसें पति की बाहों में ही टूट गई. पत्नी के इस तरह से अचानक छोड़कर चले जाने के बाद उसके पति गुरप्रीत काफी देर तक अस्पताल में ही पत्नी के शव को लेकर बैठे रहे और उसे टुकटुक निहारते रहे.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि मनदीप और गुरप्रीत की एक बेटी की उम्र 12 साल वहीं दूसरी बेटी की उम्र 8 साल है. पूरे परिवार की आंखों के सामने मनदीप ने इस तरीके से दम तोड़ दिया कि देखने वालों की रूह तक कांप उठी. बताया जा रहा है कि उसकी दोनों बच्चियों सदमे में हैं.
यहां तक की पुलिस का यह भी कहना है कि इस तरह का बाइक हादसा उन्होंने पहली बार देखा है. बाइक के टायर में गर्दन फंसने से जिस तरह से मनदीप की मौत हुई है, ऐसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा.
दरअसल मनदीप की गर्दन बाइक के टायर में बहुत बुरी तरह फंस गई थी. यह देख वहां के प्रत्यक्ष सदस्यों के होश फाख्ता हो गए थे. हादसा देख लोगों का गुस्सा इतना ज्यादा फूटा कि उन्होंने बाइक बुलेट सवाल दोनों युवकों को पूरी तरह से पीट डाला. फिर पुलिस के हवाले किया.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!