Ajmer: नसीराबाद तहसील के पटवारी को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए किया रंगेहाथ गिरफ्तार
Ajmer news: नसीराबाद तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत सनोद प्रथम के पटवारी रवि कुमार को एक नामांतरण खोलने के नाम से 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया
Ajmer news: नसीराबाद तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत सनोद प्रथम के पटवारी रवि कुमार को एक नामांतरण खोलने के नाम से 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद संभवतय ट्रैप की यह प्रथम कार्यवाही है.
ट्रैप की कार्यवाही
भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के उपमहानिरीक्षक रणधीर सिंह के सुपरविजन में एडिशनल एसपी अतुल साहू के नेतृत्व में ट्रैप की कार्यवाही को अंजाम दिया गया. एडिशनल एसपी साहू ने बताया कि परिवादी भूपेंद्र सिंह ने एसीबी को बताया कि कृषि भूमि का विरासत नामांतरण खोलने की एवज में सनोद प्रथम के पटवारी रवि कुमार लाखीवाल 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग करते हुए परेशान कर रहा है.
20 हजार रुपए की रकम लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार
जिस पर घटना का सत्यापन किया गया और पुलिस निरीक्षक दीनदयाल वैष्णव द्वारा ट्रैप कार्यवाही करते हुए चेतावाला आमेर दौलतपुरा जयपुर हाल पटवारी नसीराबाद तहसील सनोद प्रथम को 20 हजार रुपए की रकम लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पटवारी रवि कुमार लाखीवाल पुत्र जगदीश प्रसाद बुनकर से पूछताछ की जा रही है।.
भ्रष्टाचार निरोधक विभाग
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने अपील की कि भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए एसीबी को सूचित किया जाए. भ्रष्टाचार निरोधक विभाग आमजन के वैद्य कार्य को कराने में पूरी मदद करेगी. एसीबी राजस्थान राज्य के राज्यकर्मियों सहित केंद्र सरकार के कार्मिकों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने के लिए अधिकृत है.