Ajmer: अर्जुनपुरा जागीर में NH-08 के किनारे मिले कंकाल की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं, रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी पुलिस
Ajmer, Pisangan News: अजमेर के पीसांगन उपखंड क्षेत्र के मांगलियावास थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 08 स्थित अर्जुनपुरा जागीर में हाइवे किनारे मिले अज्ञात महिला के कंकाल की शुक्रवार की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो पाई. मांगलियावास पुलिस ने महिला की शिनाख्त के लिए अजमेर जिले के आसपास के जिलों से लापता और गुमशुदा युवतियों के रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी हुई है. लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ सफलता नहीं लग पाई है.
Ajmer, Pisangan News: जानकारी के मुताबिक उपखंड क्षेत्र के मांगलियावास थानांतर्गत अजमेर रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अर्जुनपुरा जागीर के पास गुरुवार सवेरे हाईवे किनारे 25 से 30 वर्षीय अज्ञात युवती का कंकाल मिलने पर पूरे उपखंड सहित समूचे जिले में सनसनी फैल गई. सूचना पर थाना प्रभारी सुनील ताड़ा, आईपीएस मनीष चौधरी, डिप्टी मोहम्मद इस्लाम खान व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए.
अज्ञात युवती के कंकाल कि शिनाख्त नहीं हो पाने पर युवती के कंकाल को अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लापता और गुमशुदा युवतियों के परिजनों ने भी मौके पर पहुंचकर युवती के कंकाल की शिनाख्त का प्रयास किया. लेकिन युवती के कंकाल की शिनाख्त नहीं हो पाई.
पुलिस को इस दौरान कंकाल के पास युवती की काले रंग की चुन्नी, गुलाबी कुर्ती, उसकी चप्पलें, सिर के बालों का गुच्छा, गले में मोतियों की माला मिली. गले में माला मिलने से युवती के हिंदू होने का कयास लगाया जा रहा है.
कंकाल बरामद होने के दौरान मौके के हालात को देखते हुए युवती की हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए यहां लाकर फेंकने की आशंका जताई जा रही है. जिले से लापता व गुमशुदा युवतियों के परिजनों के द्वारा शिनाख्त नहीं होने के बाद अब पुलिस जांच के दायरे को बढ़ाते हुए. अजमेर जिले के पड़ोसी जिलों में से लापता युवतियों के रिकॉर्ड को खंगालने में जुट गई है. पुलिस का मानना है कि कंकाल के पास मिले युवती के कपड़ों की मदद से युवती की शिनाख्त संभव हो सकती है.
Reporter-Ashok Bhati