Ajmer News : अजमेर क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी के साथ मारपीट करने और बदसलूकी करने के मामले में पुलिस ने जैसलमेर एसपी भंवरसिंह नाथावत के पुत्र प्रवीण सिंह नाथावत को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ राजकार्य में बाधा के साथ ही लोकसेवक से मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था इसके बाद टीमें गठित कर उसकी तलाश अलग-अलग स्थानों पर की गई थी, इसी बीच अजमेर पुलिस की स्पेशल टीम में रहे जवानों ने इस मामले में रहकर की और उसे पकड़ लिया गया मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एडिशनल एसपी भंवर रणधीर सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी करण सिंह मॉर्निंग वॉक पर गए थे. इसी दौरान पृथ्वीराज नगर इलाके में एक कार में कुछ संदिग्ध दिखाई दिए जिसके चलते वह उनसे पूछताछ के लिए पहुंचे तो वहां मौजूद एसपी नाथावत की बेटे प्रवीण द्वारा उनसे बदसलूकी की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बात मारपीट तक पहुंच गई. जिसके बाद वह अपने साथ मौजूद लड़की के साथ वहां से फरार हो गया. यह मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते बात समझा इस तक भी पहुंची और राजीनामा भी करने की बात सामने आई थी, लेकिन इस मामले में 29 जनवरी को आईजी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया और इसमें प्रवीण सिंह की तलाश शुरू की गई. इसी बीच प्रवीण सिंह की पुष्कर में शादी भी आयोजित हो चुकी थी पुलिस ने आरोपी प्रवीण की तलाश जारी रखें और उसे लोक सेवक के साथ मारपीट करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में कोतवाली क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया. जिससे इस मामले में पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.


ये भी पढ़ें..


CM के दांव पर PM मोदी ने फेंका दहला, 13 जिलों का मुद्दा गहलोत के पाले में डाला


अशोक गहलोत और सचिन पायलट बनेंगे एक दूसरे के 'हम'राही, बदले हालात में दिए ये बड़े संकेत